धूमधाम से मनाया गया ईद उल फितर का त्योहार

 

 

गुरसराय(झाँसी)- गुरुवार को ईद-उल-फितर पर्व श्रद्धा एवं विश्वास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर इस्लाम धर्म के अनुयायियों ने ईदगाह में नमाज अदा करके अल्लाह से बरकत तथा अमन चैन की दुआ मांगी।इस मौके पर सदर पेश इमाम सहाबुदीन सिद्दीकी ने कहा कि ईद का त्योहार हमें भाईचारे का संदेश देता हैं,जिससे मिल-जुलकर रहने की प्रेरणा मिलती है।उन्होंने सभी मुस्लिम भाईयों को बुराई के रास्ते को त्यागकर अच्छाई के रास्ते पर चलने की नसीहत दी।ईद के त्योहार पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा विश्व में अमन चैन की दुआ मांगी गई।नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी।ईद-उल-फितर पर्व को देखते हुए ईदगाह के निकट पुलिस बल ने लगातार निगाहें जमाए रखी।नगर के सोमवार की हाट स्थित ईदगाह में ईद-उल-फितर पर्व पर नवाज अदा करने के लिए इस्लाम धर्म के अनुयायी सुबह से ही ईदगाह में जमा होना शुरू हो गए थे।सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम समाज ने नमाज अदा की तथा सदका,फितरा,जकात जमा कराई,वहीं गरीबों को दान दिया।सदर पेश इमाम सहाबुदीन सिद्दीकी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को नमाज पढ़ाई तथा भाईचारे को मजबूत करने व विश्व शांति,कौमी एकता की दुआ अल्लाह से मांगी।उन्होंने बताया कि यह पर्व हमें हजरत इब्राहिम के बलिदान की याद दिलाता है,जिससे मानवता को उच्च नैतिक मूल्यों के लिए स्वयं को समर्पित करने की प्रेरणा मिलती है।इस मौके पर उन्होंने कुरान की आयतें पढ़ीं।बाद में सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद-उल-फितर की बधाई दी तथा सुखद भविष्य की कामना की।इस अवसर पर तहसीलदार घनश्याम सिंह, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी,कस्बा इंचार्ज रमाकांत यादव, युवा समाजसेवी नितुल व्यास,पूर्व पार्षद श्याम शिवहरे,नजीर माते सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *