संवाददात चन्दन कुशवाहा
मऊरानीपुर टाउन के समस्त उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 12 4 2024 शुक्रवार के दिन बेहतर विद्युत आपूर्ति हेतु 66 केवी उप केंद्र गुरसराय रोड पावर हाउस मऊरानीपुर स्थापित जर्जर मशीन बदलने का कार्य किया जाना है जिस कारण नई बस्ती गरौठा चौराहा तहसील अंबेडकर चौराहा मऊ देहात शिवगंज गोपालगंज चौक दमेले छिपयात आदि क्षेत्रों में एवं ग्रामीण क्षेत्र रेवन रतौसा चुरारा क्षेत्र की आपूर्ति भी बाधित रहेगी बाधित रहने का समय प्रातः 9:00 बजे से शाम 6:00 तक रहेगा सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि विद्युत संबंधी कार्य प्रातः 9:00 से पहले कर लें यह जानकारी अंशुमान प्रनामी उपखंड अधिकारी ने दी।