धूमधाम से निकली भव्य कलश यात्रा

 

 

सत्रह अप्रैल को विधि विधान से की जायेगी नव निर्मित मंदिर में भगवान राम जानकी की प्राण-प्रतिष्ठा

 

टहरौली- ग्राम मैंगांव में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा की शुरुआत शनिवार को गाजे बाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकालकर गई जिसमें आस पास के गांवों से बडी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु महिला पुरूष शामिल हुए यज्ञाचार्य पं पुरुषोत्तम दास शास्त्री की अगुआई में तालाब से जल भरकर शुरू हुई कलशयात्रा का गांव की सभी प्रमुख गलियों में भ्रमण करने के बाद नवनिर्मित राम मंदिर पहुंचने पर समापन किया गया।

 

15 अप्रैल को पुष्पाधिवास व सहस्त्रधारा स्नान 16 को सम्यादिवास, अग्नि स्थापना, हवन पूजन तथा 17 अप्रैल को विधि विधान पूर्वक धार्मिक अनुष्ठान पूरे कर नव निर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ भगवान राम जानकी की प्राचीन मूर्तियों को स्थापित कर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

 

मुख्य यजमान ग्राम प्रधान अरविन्द रावत ने बताया कि गांव में मंदिर न होने के कारण पुजारी द्वारा प्राचीन मूर्तियों को घर में रखकर वर्षों से भगवान राम जानकी की पूजा अर्चना की जा रही थी जिसकी वजह से यहां रहने वाले लोग मानसिक तनाव में रहते थे भगवान राम का मंदिर बनने से श्रद्धालुओं में बहुत प्रसन्नता है।

कलशयात्रा भ्रमण में प्रमुख रूप से सुरेन्द्र सिंह प्रधान खेड हाईटेक गाजियाबाद, अनंतराम तिवारी,भगवतनारायण रावत, अरविन्द रावत ताऊ, काशीराम अहिरवार, खेमचंद्र आर्य, गिरधारी पाल, पवन त्रिपाठी, मनोहर अहिरवार, घनश्याम पीडब्ल्यूडी , भानू प्रताप अध्यापक सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिला पुरूष मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *