सुनील तिवारी
मोठ पूंछ पुलिस ने सपा के छात्र नेता प्रज्वल यादव समिति चार लोगों के खिलाफ मारपीट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया पूछ कस्बा के निवासी नारायण दास गोस्वामी ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया एरच रोड पर बनी हाईवे ओवर ब्रिज के नजदीक उसकी एक दुकान है जहां वह मजदूर की सहायता से तीन सेट लगवा रहा था इसी दौरान प्रज्वल यादव, अमर सिंह यादव, शिबू,आनंद यादव ने प्रार्थी और काम कर रहे मजदूरों के साथ अकारण गाली गलोज करना शुरू कर दिया विरोध किया तो मारपीट पर आमादा हो गए और टीन सेट गिरा दिया हमलावर होकर घर में घुसे और जान माल की धमकी देकर भाग गए पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323,504,506,427 के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।