उरई- जालौन गरौठा भोगनीपुर सीट पर नामांकन के आखिरी दिन,भाजपा के प्रत्याशी भानुप्रताप वर्मा ने पार्टी के विधायकों और प्रदेश अध्यक्ष के साथ नामांकन किया। कलेक्ट्रेट परिसर में बने नामांकन स्थल पर गरौठा विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक जवाहरलाल राजपूत और नामांकन स्थल में सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस के बीच जमकर नोक झोक हो गई। भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप वर्मा के नामांकन के दौरान भाजपा के विधायक जवाहरलाल राजपूत नामांकन स्थल पर समर्थकों के साथ जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस के रोके जाने के बाद मौके पर ही भाजपा के विधायक जवाहरलाल राजपूत पुलिस से भिंड गए। भाजपा प्रत्याशी के साथ चार से अधिक प्रस्तावकों को नामांकन स्थल के अंदर ले जाने को लेकर नोकझोंक हुई। नामांकन स्थल पर पुलिस और भाजपा विधायक के बीच हो रही नोंकझोंक को रोकने के लिए पुलिस के आलाधिकारियों ने हस्तक्षेप किया, इसके बाद दोनों पक्ष शांत हुए।