सीहोर- समाजसेवी व किसान एम.एस. मेवाड़ा ग्राम चंदेरी के साथ में ग्राम रामाखेड़ी के मोतीलाल मेवाड़ा घीसीलाल, राम सिंह, गोवर्धन, ग्राम कचनारिया से राकेश हाड़ा, ग्राम छापरी कल के सोहनलाल सहित बड़ी संख्या में किसान भोपाल पहुंचे एवं मुख्य चुनाव आयुक्त कार्यालय पहुंचकर मुख्य चुनाव आयुक्त अनुपम राजन एवं अतिरिक्त चुनाव आयोग राजेश कोल को खेती किसानी का काम करने वाला लकड़ी का हल भेंट कर सम्मान किया एवं पुष्पमाला व साफा बांधकर सम्मान किया। मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा भी समाज सेवी एम.एस.मेवाड़ा एवं ग्रामीण किसानों पुष्पहारों से सम्मान किया गया। मध्यप्रदेश के चुनाव आयोग श्री अनुपम राजन द्वारा सीहोर जिला ग्राम चन्देरी के समाजसेवी व किसान एम.एस.मेवाड़ा सहित सभी किसानों का स्वागत कर धन्यवाद व्यक्त किया।
ज्ञातव्य है कि मध्य प्रदेश में शांतिपूर्वक मतदान होने की खुशी में एवं सीहोर जिला मतदान प्रतिशत में नंबर वन बनने पर किसानों द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त मध्यप्रदेश जिला कलेक्टर सीहोर एवं अन्य अधिकारियों का स्वागत सम्मान किया गया। समाजसेवी मेवाड़ा द्वारा विगत् 15 दिनों से गांव-गांव में बैलगाड़ी से रैली निकालकर ढोल मंजिरा पर गीत गाते हुए ग्रामीण जनता महिलाओं, युवाओं को मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा था। इस मौके पर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु ग्राम बिलकिसगंज में मध्यप्रदेश चुनाव आयुक्त अनुपम राजन व जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा ट्रेक्टर रैली निकाल कर अनोखे तरीके से अभियान चला कर मतदान करने का आग्रह किया गया था। कहीं दूल्हें सहित बारातियों को मतदान करने का आग्रह किया गया था। इसी का परिणाम है कि सीहोर जिला सहित मध्य प्रदेश में मतदान नम्बर वन पर रहा है। निर्वाचन आयोग व प्रशासन की इसी कड़ी मेहनत को देखते हुए समाजसेवी श्री मेवाड़ा द्वारा तमाम प्रशासनिक अधिकारी, निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी सहित सभी प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया सहित सभी पत्रकार सथियों एवं प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी जिनकी ड्यूटी चुनाव में लगी हुई थी, उनके प्रति धन्यवाद व्यक्त किया साथ ही मतदाता भाइयों का किसानों का महिलाओं का सबका धन्यवाद किया गया।