समथर झांसी: थाना क्षेत्र के समथर दतावली मार्ग पर मोटर साइकिल के पहिये में महिला की साड़ी फंस गई,जिसके कारण महिला मोटर साइकिल से नीचे गिरकर घायल हो गईं। पति द्वारा घायल महिला को नगर में स्थित सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां चिकित्सकों ने परीक्षण कर मृत्य घोषित कर दिया।
मृतका के पति कृष्णकांत ने जानकारी देते हुए बताया कि बह अपने ग्राम सेसा से अपनी पत्नी विनीता उम्र लगभग 27 वर्ष को मोटर साइकिल से ग्राम दतावली कलां में अपने साडू भाई राजू के यहां किसी कार्य से जा रहा था,जैसे ही वह ग्राम दतावली कलां के समीप पहुंचा तो उसकी पत्नी की साड़ी मोटर साइकिल के पहिये मे फस गई, जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गई,उसने दतावली कलां में फोन करके अपने रिश्तेदारों को बुलाया जिनकी मदद से घायल पत्नि को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र समथर लेकर पहुंचा,जहां चिकत्सकों द्वारा परीक्षण करने पर उसे मृत्य घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार मोंठ सुनील कुमार तिवारी एवं स्थानीय पुलिस पहुंची। मायके के पक्ष से मृतका का भाई एवं पिता भी मौके पर पहुंचे।पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।