गुरसरांय में नवदुर्गा पर्व पर गंदगी फैला कर की जा रही है अव्यवस्था,जिम्मेदार लापता

संवाददाता सार्थक नायक

 

गुरसरांय (झांसी)। नगर पालिका परिषद गुरसरांय द्वारा जानबूझकर नवदुर्गा जैसे महापर्व पर जानबूझकर गंदगी फहला कर अव्यवस्था फैलाई जा रही है। और जिम्मेदार अधिशासी अधिकारी नवदुर्गा लगते ही कार्यालय से लापता है। लोगों द्वारा फोन लगाने पर भी फोन नहीं उठाते हैं। जिससे प्रमुख स्थान गुरसरांय का प्राचीन किला तालाब माता मंदिर पर जाने के लिए पुराने बस स्टैंड से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और आम लोगों को जाने वाला पुराना बस स्टैंड पर गंदगी का ढेर दिन के 9:00 बजे तक लगा रहता है। जबकि नवदुर्गा त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक में तय हुआ था। की प्रातः 6:00 बजे तक हर कीमत पर सफाई व्यवस्था हो जानी चाहिए लेकिन जानबूझकर अव्यवस्था चलाई जा रही है। जिससे पास में लगे झूले पर जहां बच्चे खेलते हैं। वहां गंदगी से बीमारी का खतरा बढ़ गया है। वही श्रद्धालुओं से लेकर हम लोगों का निकलना दूबर हो गया है। और जानबूझकर नगर पालिका द्वारा गंदगी फैला कर अपनी मनमर्जी तानाशाही करके जनता को परेशान और सरकार की छवि को धूमिल किया जा रहा है। कस्बे के लोगों ने जिला प्रशासन और शासन से नगर पालिका से संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की पहल करते हुए नगर पालिका की व्यवस्था सुचारू बनाए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *