नवरात्रि में माँ के दर्शन के लिए मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब

संवाददाता सार्थक नायक

 

 

गुरसरांय (झांसी)। नवरात्रि महापर्व के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा अर्चना बड़ी माता तालाब मंदिर पर कस्बे सहित क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन कई लोग जत्थे के साथ आगे आगे पताका लिए और बीच में भजन कीर्तन गाते हुए श्रद्धालुओ की भीड़ ने माता मंदिर पर पताका चढ़ाया और प्रसाद का वितरण किया गया तो वहीं दूसरी ओर हनुमान जी मंदिर शिवालय थाने के सामने लगातार अखंड रामायण पांचवें दिन भी जारी रही जो नवरात्रि के अंतिम दिन तक चलेगी और ज्यों ज्यों नवरात्रि के दिन अंतिम चरण में आते जा रहे हैं तो श्रद्धालुओं का मेला सा बड़ता जा रहा है। सुबह से लेकर शाम तक देखा जा रहा है और विशेष तौर से शाम के समय रात्रि 9:00 बजे तक विशेष श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना के लिए जुटी रहती है । वही सुबह से महिलाएं भी पाँच बजे से माँ के दर्शन के लिए आ रही है। नवरात्रि में घर घर लोगों के शुभ शुभ कार्य किए जा रहे हैं वही रामनवमी के दिन गुरसरांय में भव्य स्तर का शोभा यात्रा का जुलूस मुख्य बाजार से लेकर पूरे कस्बे में निकाला जाएगा जिसकी धर्म प्रेमी उच्च स्तर पर तैयारी में जुटे हुए हैं आज बड़े तालाब माता मंदिर समिति के प्रमुख राजेंद्र सोनी,विनोद स्वामी,सुनील यादव,शशिकांत नीखरा,श्याम शिवहरे,पुरषोत्तम गुप्ता,बल्लू चतुर्वेदी,साहब सिंह,गौरव चतुर्वेदी,मंटू चौहान आदि लोग तालाब माता मंदिर पर पूरी तरह बेहतरीन व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं वही थाने के सामने मंदिर पर पं राहुल गौतम,पं कार्तिक पाठक विधि विधान से श्री हनुमान जी महाराज के यहां प्रतिदिन रामायण पाठ के साथ पूजा अर्चना व्यवस्था में जुटे हुए हैं जहां प्रातः से लेकर शाम तक भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है। वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी से ड्यूटी करते देखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *