संवाददाता सार्थक नायक
गुरसराय- जे. एन. महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम द्वितीय तृतीय के विशेष शिविर में स्वयंसेवकों ने डिजिटल इंडिया पर संगोष्ठी की तत्पश्चात कम संसाधनों में भोजन व्यवस्था की।अंसुल पटेल,भारती, आरती कुशवाहा,सतेंद्र प्रताप सिंह, रोशनी चौधरी के सहयोग एवं मार्गदर्शन में बनी गकरिया,बैंगन भर्ता को नगर से पधारे हुए प्रबुद्धजनों ने ग्रहण किया।तत्पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने भोजन मंत्र के पश्चात भोजन प्रसाद ग्रहण किया। इस संपूर्ण कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि एवं पत्रकार शिशुपाल सिंह सरस ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से विद्यार्थियों में सेवा भावना विकसित होती है। के आई सी प्रवक्ता अलख प्रकाश शर्मा ने स्वयंसेवकों द्वारा निर्मित भोजन की सराहना करते हुए कहा कि एन.एस. एस. सामूहिकता की भावना का विकसित करने का सुंदर माध्यम है।इस अवसर पर अरुण चतुर्वेदी,फूलसिंह परिहार,सोम मिश्रा,सार्थक नायक,अंकित सेंगर,राजू अग्रवाल सहित समस्त अतिथियों ने स्वयंसेवकों की सेवा भावना की सराहना की।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान,अनूप कुमार अवस्थी,शिवम व्यास,भूमिका अग्रवाल,दीपिका,पल्लवी,अंशिका,अनुष्का नायक,अमित कार्तिकेय,प्रिंसी,अकांचा,प्रीति,स्वाति,प्रदीप,दिव्यांश,सहित समस्त स्वयंसेवक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।