श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम और संगीतमय सुंदरकांड प्रसाद वितरण भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ

संवाददाता सार्थक नायक

 

गुरसरांय(झांसी)। 6 अप्रैल गुरुवार को कस्बा के विभिन्न मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर बड़ी धूमधाम से श्री हनुमान जी का जन्मउत्सव मनाया गया। और जगह-जगह सुंदरकांड का संगीतमय पाठ हुआ तो कई जगह श्री हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली गई वहीं सुबह जन्मउत्सव के बाद श्री हनुमान जी का श्रृंगार किया गया।और पताका मंदिरों पर फहराए गए कई जगह प्रसाद वितरण के साथ साथ कन्या भोज और भंडारा भी कराया गया। इसी क्रम में गुरसरांय थाना के सामने श्री हनुमान जी मंदिर पर प्रातः काल से ही श्रद्धालु भक्तजन विधि विधान से पूजा अर्चना करते देखे गए। यहां पर मन्दिर के पुजारी राहुल गौतम,अवनीश देवलिया, कार्तिक पाठक ने श्री हनुमान जी का श्रृंगार हवन पूजा अर्चना कराई इसके बाद बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध सुंदरकांड के कलाकारों संगीतकारों द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का बहुत ही सुंदर तरीके से पाठ कराया। सुंदरकांड का आकर्षण संगीत पाठ की बड़ी संख्या में उमड़े जनसैलाब ने सराहना की इसके बाद यहां हवन और विशाल प्रसाद वितरण कराया गया। संगीतमय सुंदरकांड के कलाकार श्रीराम राजा सुंदरकांड समिति नई बस्ती गुरसरांय अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह परिहार,शीला शरण संत,सीताराम,दीवान ठाकुर,राहुल चौरसिया,कन्हैया लाल चौरसिया,राकेश साहू,मुकेश,भगवान दास,बबलू पटेल,देवेन्द्र यादव,संदीप कुशवाहा वहीं कस्बे के प्रमुख गणमान्य भक्तगण वरिष्ठ पत्रकार कुंवर रामकुमार सिंह,जयप्रकाश वरसैया, मान सिंह परिहार, लल्लू राजा,रमाशंकर मोदी,धर्मेन्द्र सोनी बल्ले,अखिलेश तिवारी,संदीप श्रीवास्तव,आशुतोष गोस्वामी,सुनील जैन डीकू,सुरेश सोनी सरसैड़ा,सार्थक नायक,हरिशचन्द्र नायक,आयुष त्रिपाठी,कौशल किशोर,राजीव सोनी,शौकीन खान,सत्यम द्विवेदी,सुरेश पांचाल,जय सोनी,विशाल पटेल अड़जरा,राजाजी चौहान,छोटू महाराज,विकल अभिषेक चतुर्वेदी, सुरेंद्र यादव,अभिषेक गुप्ता, अमित सोनी श्रद्धालु मौजूद रहे। अंत में उपस्थित जनसमुदाय का आभार थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललितेश नारायण त्रिपाठी ने करते हुए सभी को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर मंगलकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *