महिला विशेषज्ञ डॉक्टर को क्यों हटाया?स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित बात पहुंची मुख्यमंत्री दरबार

संवाददाता सार्थक नायक

 

*गुरसरांय(झांसी)* सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय में तैनात महिला विशेषज्ञ डॉक्टर नेहा जोशी का आदर्श आचार संहिता लगने के बाद उत्तर प्रदेश शासन और केन्द्र सरकार की विशेष प्रमुखता वाले कार्यक्रमों महिला सशक्तिकरण महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य सेवायों के लिए महिला विशेष विशेषज्ञों की ग्रामीण क्षेत्र में तैनाती की योजना को झांसी सीएमओ ने पूरी तरह पलीता लगा दिया है यहां तैनात महिला विशेषज्ञ नेहा जोशी की तैनाती 3 दिन के लिए रात्रि में झांसी से सम्बन्धित करने से गुरसरांय गरौठा,बामौर,टहरौली कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग 200 गांव की महिलाओं को गुरसरांय में महिला डॉक्टर विशेषज्ञ होने से यहां पर सामान्य और आपातकालीन पेट ऑपरेशन से प्रसव होने से इस क्षेत्र की दूर दराज आर्थिक रूप से पिछड़े होने के चलते गुरसरांय अस्पताल एक वरदान साबित हुआ था और खासतौर से झांसी के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार जब गुरसरांय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय आए थे तो आम जनता से लेकर जनप्रतिनिधियों की मांग पर और यहां की वास्तविक महिलाओं की स्वास्थ्य सेवाओं की परेशानियों से रूबरू होकर यहां पर महिला विशेषज्ञ डॉक्टर की तैनाती की गई थी जिससे यहां कि महिलाओं को लगभग 100 किलोमीटर की दूरी झांसी तय नहीं करनी पड़ती थी और आर्थिक संकट का भी कोई झमेला नहीं था विशेष तौर से समय से प्रसव दौरान उपचार न होने से आकस्मात मौत के मुंह से बचाया जा सकता था और पूरे क्षेत्र में महिलाओं के लिए गुरसरांय सीएचसी में महिला डॉक्टर नेहा जोशी की तैनाती से महिला सशक्तिकरण महिलाओं के स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर परिवार नियोजन कार्यक्रमों को एक नई उड़ान शासन की मंशा अनुरूप जिलाधिकारी झांसी के विशेष प्रयास से सफलता मिली थी लेकिन झांसी सीएमओ का तुगलकी फरमान लोगों के गले नहीं उतर रहा है और एक संदेश शासन की छवि के प्रतिकूल जा रहा है कि जानबूझकर बामौर स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात संविदा एक महिला डॉक्टर जो गुरसरांय पुराना बस स्टैंड पर बकायदा अस्पताल खोले हुए है और सरकार से ऊंची पगार लेने के बाद भी नियम प्रतिकूल गुरसराय में प्रैक्टिस कर भारी रकम महिलाओं से प्रसव दौरान से लेकर अन्य संदिग्ध चर्चित कामों के लेकर वसूल कर रही है चर्चा है कि सुविधा शुल्क के रुप में इसकी हिस्सेदारी उच्चाधिकारियों स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंच रही है जिसके चलते गुरसरांय से डॉक्टर नेहा जोशी को तीन दिन झांसी अटैच किया है जबकि शासन के स्पष्ट आदेश स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ से लेकर अन्य क्षेत्रीय प्रभारी स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य अधिकारियों को हैं कि ऐसी गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाकर बड़ी कार्यवाही की जाए और खुफिया तंत्र फैलाया जाए ताकि ऐसी गतिविधि रोकी जा सके। 12 अप्रैल 2023 को मुख्यमंत्री पोर्टल पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तहसील संयोजक हरिशचंद्र नायक ने शिकायत संख्या 40016623008088 के माध्यम से शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है महिलाओं की बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए गुरसरांय में तैनात महिला विशेषज्ञ डॉक्टर नेहा जोशी को पूर्व की भांति पूरी तरह गुरसरांय ही संबंधीकरण रखा जाए ताकि महिलाओं के साथ प्रसव दौरान और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में व्यवधान न आए क्योंकि तीन दिनों से लगातार महिलाएं इलाज के लिए गुरसरांय से बाहर प्राइवेट या झांसी जाने को विवश हैं और आर्थिक तंगी के चलते उनकी जिंदगी के साथ जीवन मरण का सवाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *