संवाददाता सार्थक नायक
*गुरसरांय* थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दखनेश्वर के समीप देर रात्रि गुरसराय से सामान लेकर अपने गांव देवरी जा रहा ट्रैक्टर भैंस को बचाते समय असंतुलित होकर पलट गया जिसमें ट्रैक्टर में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई राहगीरों द्वारा इसकी सूचना एंबुलेंस को दी गई मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय लाया गया घायल व्यक्तियों में सुखधान सिंह पुत्र राजधर सिंह उम्र करीब 62 वर्ष निवासी ग्राम देवरी थाना ककरवई , राम सिंह पुत्र राजधर सिंह ,कृष्ण अवतार पुत्र वीरेंद्र ,शिव पाल पुत्र पूरन , पदम लाल पुत्र धनी राम आदि लोग घायल हुए जहां पर सभी घायलों का उपचार किया गया।