संवाददाता सार्थक नायक
गुरसरांय(झांसी)। राहुल सोनी हत्याकांड खुलासे को लेकर राहुल सोनी के परिवारजनो ने एडीजी कानपुर जोन आलोक सिंह से जब मिले थे तब वह खैरों नुनार डकैतीकांड का मौका ए घटनास्थल का जायजा लेने आए थे जहां मौजूद झांसी पुलिस परिक्षेत्र के डीआईजी और झांसी के पुलिस कप्तान राजेश एस भी मौके पर मौजूद थे एडीजी ने राहुल सोनी के पिता नरेश सोनी द्वारा दिए प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए पूरा पढ़कर झांसी पुलिस कप्तान को जल्द खुलासे के लिए निर्देश दिए थे और इसके पहले पुलिस मुख्यालय लखनऊ से भी राहुल सोनी खुलासे के लिए विशेष निर्देश पुलिस महकमे को मिले थे लेकिन योगी सरकार के प्रथम कार्यकाल से लेकर दूसरा कार्यकाल का 1 साल से अधिक समय गुजर गया है लेकिन झांसी जिले का राहुल सोनी हत्याकांड पुलिस महकमा खोलने में नाकामयाब रही है और पीड़ित परिवारजनों को जहां एक ओर आशा जगी थी कि योगी सरकार में निश्चित ही दूसरे कार्यकाल में इस हत्याकांड का खुलासा होकर दोषियों को सजा मिलेगी लेकिन समाचार लिखे जाने समय तक लग रहा है क्या राहुल सोनी हत्याकांड की फाइल ठंडे बस्ते में डाल दी गई है पुलिस कार्यवाही पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं राहुल सोनी के पिता नरेश सोनी तथा चाचा सुरेश सोनी सरसैड़ा ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश और प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस संबंध में जल्द खुलासा करने की मांग की है। बताते चलें यह मामला 8 अक्टूबर 2021 मुकदमा अपराध संख्या 216/21 धारा 302 में थाना गुरसरांय में दर्ज है। और उत्तर प्रदेश गृह विभाग से भी एसआईटी टीम 7 जून 2022 को गठित करके जल्द खुलासा के आदेश पारित हुए थे लेकिन नतीजा मौके पर सिर्फ और सिर्फ जांच पर जांच और कोरे आश्वासन मिले और घटना का खुलासा ना होने से पीड़ित परिवार सहित गुरसरांय कस्बा से लेकर पूरे क्षेत्र और जिले में राहुल सोनी हत्याकांड का पर्दाफाश ना होना एक रहस्य पुलिस कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे हैं।