संवाददाता सार्थक नायक
*गुरसराय* आपको बता दें गुरसरांय नगर के समीपस्थ ग्राम पंचायत मडोरी के बम्बा के समीप FST 1 नगर पालिका परिषद गुरसराय प्रभारी राम प्रकाश पटेल उपनिरीक्षक महेश कुमार शंकबार कॉन्स्टेबल आशीष यादव कांस्टेबल रविकांत कुमार फोटोग्राफर विनय द्विवेदी द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव को मद्देनजर रखते हुए वाहनों की सघन चेकिंग की गई जिसमें वाहनों की डिग्गी खुलवा कर वाहन चेक किए गए चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी गलत गतिविधि नहीं मिली।