दीपक खरे की रिपोर्ट
जालौन जालौन नगरपालिका से भाजपा की अध्यक्ष पद की प्रत्यासी नेहा पुनीत मित्तल सरल सुभाओ की धनी है और डोर टू डोर कर रही हैं जनसंपर्क बही नगर के सभी वर्गो में अपनी पकड़ रखती है
हर समय गरीबों की मदद के लिए तैयार रहती है और सुख दुख में अपना समय जनता के बीच में बिताती है। यही वजह है की जनता अपना पहला जालौन नगरपालिका की अध्यक्ष पद की दाबेदार नेहा को बनते हुए देखना चाहती है।
भाजपा की नेहा मैदान मे आते ही समीकरण इनके ही पक्ष में दिखाई दे रहे है और अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों को कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है नगर में अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ में कर रही हैं जनसंपर्क