सार्थक नायक की रिपोर्ट
गुरसरांय (झांसी)। आज बुधवार 3 मई को नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला मुख्यालय से सभी मतदान केंद्रों पर समाचार लिखे जाने समय तक पोलिंग पार्टियां आ चुकी थी उधर जिले से लेकर तहसील स्तर प्रशासनिक अधिकारियों की लगी निकाय चुनाव में ड्यूटी मैं जिम्मेदार अधिकारी पूरे दिन और देर शाम तक कस्बा गुरसरांय मैं डिप्टी कलेक्टर गरौठा अतुल कुमार डिप्टी एसपी गरौठा लक्ष्मीकांत गौतम गुरसरांय थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललितेश नारायण त्रिपाठी के अलावा जिले के निर्वाचन में लगे आला अधिकारियों का लगातार पोलिंग पार्टी पोलिंगो पर पहुंचने से लेकर प्रकाश सफाई सुरक्षा और पूरी तरह पारदर्शिता से चुनाव संपादन हो सके को लेकर ए टू जेड व्यवस्था मजबूती पर फोकस रहा वहीं दूसरी ओर चुनाव में किसी मतदाता को धमकाने या प्रलोभन आदि के साथ-साथ चुनाव आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह पालन को लेकर शराब की दुकानों से लेकर कोई भी प्रत्याशी चुनाव आचार संहिता का अगर उल्लंघन करता है को लेकर पूरी तरह 3 मई देर रात तक मुस्तैदी से ड्यूटी करते नजर आया इससे लग रहा था की चुनाव पूरी तरह निष्पक्षता और पूरी पारदर्शिता से कराने के लिए चौकन्ना है।