भगवान बौद्ध ने राजपाट त्याग कर,आमजन की भलाई के लिए विश्व में सन्देश दिया था- कुशवाहा

संवाददाता सार्थक नायक

 

गुरसराँय (झाँसी)।भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वधान में आज 5 मई शुक्रवार को नगर में तथागत भगवान बुद्ध की जयंती के अवसर पर की गई बुद्ध वंदना आज रविदास आश्रम पर बुद्ध जयंती के अवसर पर बुद्ध वंदना एवं पंचशील का पाठ किया गया जिस के मुख्य अतिथि लल्लीराम कुशवाहा रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता चरण सिंह पटेल ने की व बुद्ध वंदना भगवान दास बौद्धाचार्य ने कराते हुए पंचशील का पाठ भी कराया इस मौके पर बौद्धाचार्य लल्लीराम कुशवाहा ने महात्मा बुद्ध के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि तथागत का जन्मदिन भारत ही नहीं बल्कि विश्व के कई देशों में मनाया जाता है उनका जन्म राज परिवार में हुआ था लेकिन आमजन की भलाई के लिए उन्होंने राजपाट त्याग कर तपस्या के उपरांत सभी को बौद्धमय बनाने का प्रयत्न किया कार्यक्रम में राजू बाला ने दीप प्रज्वलित करते हुए कहा कि महात्मा बुद्ध ने अत्त दीपो भव: का संदेश हम सबको देते हुए यह बताने का प्रयास किया कि हम सबको अपनी उन्नति के लिए स्वयं प्रयास करना होगा इस मौके पर बोलते हुए जितेन्द्र पटेल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने कहा कि सत्य अहिंसा प्रेम विश्व शांति भाईचारा एवं बंधुत्व का संदेश तथागत महात्मा बुद्ध ने भारत सहित पूरे विश्व में पहुंचाने का काम किया कार्यक्रम में कमलेश पटेल प्रधान बैंदा, बहोरन लाल अध्यापक,मातादीन रजक,जुगल किशोर,प्यारेलाल,रामकुमार बरार,प्रकाशमणि,रामनारायण पांचाल,राकेश कुशवाहा,नीरज सैन,वीरेन्द्र यादव,कंचन दादी,करन राज,बहादुर सिंह, पटेल,सौबीर पटेल,मुकेश पटेल मूलचंद दरोगा,मानसिंह पूर्व प्रधान सरसैड़ा,अख्तर राईन,अटल सिया,रमेश कुशवाहा,संजीव कुमार,प्रकाश ठेकेदार,श्याम वाल्मीकि,रोहित भैया, आत्माराम, महेश कुमार,अशोक वर्मा,राकेश कुशवाहा,ललित किशोर श्रीवास, आत्माराम मास्टर,ग्या प्रसाद मिस्त्री, धर्मदास कुशवाहा, जिनेंद्र कुमार, विनोद कुमार, कौशल किशोर, अशोक कुमार,सिध्दू राजा,गोलू,महेन्द्र बौद्ध,पूरनलाल,दीपू चौधरी, आदि लोग उपस्थित होकर महात्मा बुद्ध के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की कार्यक्रम का संचालन धर्मदास कुशवाहा ने किया।वहीं दूसरी ओर पूरी दुनिया को सत्य अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले करुणा एवं दया के सागर तथागत गौतम बुद्ध की जयंती ( बुद्ध पूर्णिमा )के शुभ अवसर पर अरूण कुमार बामौर ने अपने परिजनों के साथ तथागत गौतम बुद्ध को याद किया गौतम बुद्ध के चित्र पर पुष्प अर्पित किए एवं मोमबत्ती जलाकर बुद्ध वंदना एवं त्रिशरण का पाठ किया उन्होंने कहा कि तथागत गौतम बुद्ध ने पूरी दुनिया में पैदल चलकर लोगों को सत्य अहिंसा के मार्ग की शिक्षा दी उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाया पूरे एशिया में तथागत गौतम बुद्ध को लाइट ऑफ एशिया के नाम से जाना जाता है उन्होंने अपने संदेश में कहा था की आपको अपना दीपक स्वयं बनना होगा कोई आपके दुखों को कम करने नहीं आएगा आपको स्वयं ही संघर्ष करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *