दरोगा की प्रताड़ना से युवक ने लगाई फांसी परिजनों ने लगाया आरोप

संवाददाता सुरेन्द्र राजपूत

 

तालबेहट(ललितपुर)-थाना जखौरा क्षेत्र अंतर्गत कस्बा वासी में पुलिस की प्रताड़ना से एक गरीब दुकानदार ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली प्राप्त जानकारी के अनुसार जानकी उर्फ़ मन्नू पुत्र चेतराम रजक निवासी कस्बा बांसी मजरा कुरियाना ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली मृतक के परिजनों का आरोप है कि रामकुवार पत्नी राजेश ने जानकी के पुत्र नीलेश के खिलाफ बांसी चौकी में शिकायत की थी प्रार्थना पत्र दिया था मृतक के परिजनों का आरोप है की बांसी चौकी में दरोगा अखिलेश मिश्रा ने विपक्षी रामकुंवर से पैसे लेकर नीलेश्वर एवं नीलेश के पिता पर छेड़खानी बलात्कार जैसे गंभीर मुकदमे में फंसाने का दबाव बनाया दबाव बनाया और ₹6000 रु भी ले लिए फिर भी दरोगा का मन नहीं भरा कई बार घर पर जाकर गाली गलौज कर ₹5000 रु की मांग की ना देने पर गंभीर मुकदमे में फंसाने की धमकी दी लोगों का कहना है आपसी परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसकी विपक्षी ने चौकी में जाकर रिपोर्ट की थी बांसी चौकी में तैनात दरोगा अखिलेश मिश्रा ने दोनों पक्षों को चौकी में बुलाया और दरोगा जी ने राजीनामा के नाम पर युवक से 5000 रुपयों की मांग की जब हमने रुपए देने से मना कर दिया तो दरोगा जी ने हमें जेल भेजने की धमकी दे रहे थे कस्बा चौकी में तैनात दरोगा अखिलेश मिश्रा से प्रताड़ित होकर पीड़ित ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली बांसी पुलिस चौकी इंचार्ज सतीश कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे तो मृतक के परिजनों ने मृतक को फांसी के फंदे से उतारने से मना कर दिया कहा कि जब तक पुलिस अधीक्षक मौके पर नहीं आएंगे जब तक कुछ नहीं होगा मौके पर सीओ अवध नारायण पहुंचे तो मृतक के परिजनों ने कहा कि पुलिस अधीक्षक जब आएंगे जब भी नीचे उतारेंगे सीओ साहब के काफी समझाने के बाद परिजन युवक को फांसी के फंदे से उतारने के लिए राजी हुए और सीओ साहब ने मृतक परिजनों को अखिलेश मिश्रा के खिलाफ जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया तब युवक को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाकर कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया और पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *