संवाददाता सुरेन्द्र राजपूत
चिरगांव (झांसी)-कांग्रेस से बलवान सिंह यादव को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर आज चिरगांव नगर में प्रथम आगमन हुआ साथ में उर्मिला सोनकर खाबरी पूर्व अपर आयुक्त व जिला पंचायत सदस्य जालौन उपस्थित रही जिसमें युवा काँग्रेस के कार्यकताओं ने जिलाध्यक्ष प्रदुम्न सिंह के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया जिसमें कुलदीप यादव अजमेर यादव राजकुमार यादव रोहित ठाकुर अभिमन्यु राजपूत जितेन्द्र मिश्रा दीपक कुशवाहा रामचरन बरार सूर्यदेव राजपूत दानिश मंसूरी अनस मंसूरी समीर खान मुकुल राजपूत आदि साथी उपस्थित रहे।