संवाददाता सुरेन्द्र राजपूत
झांसी- शुक्रवार 2 जून 2023 को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केन्द्र झांसी के द्वारा जिला युवा उत्सव का आयोजन राजकीय इन्टर कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अनुराग शर्मा रहे । विशिष्ट अतिथि के रूप में पवन गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद (आई०ए०एस०) रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के द्वारा किया गया। इस मौके पर युवाओ को संबोधित करते हुए जुनैद अहमद मुख्य विकास अधिकारी ने कहा की अमृतकाल के पंच प्रण के तहत 2047 में देश को विकसित भारत के रूप में देखना चाहते है। विश्व में भारतीय हर जगह एवं हर क्षेत्र में है। हम सभी अलग-अलग पारिवारिक परिवेश से आते है आप अपने जीवन में अच्छा करें और देश की सारी ऊर्जा युवाओ पर केंद्रित है। युवाओ में 22 वर्ष से लेकर 28 वर्ष के बीच अधिकतम ऊर्जा होती है। उसका अच्छे से उपयोग करने की आवश्यकता है। अगर आप मेहनत करेंगे तो बेहतर परिणाम आएंगे।
जिला युवा अधिकारी विशाल सिंह ने कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए बताया की जिले स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले युवा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उत्कर्ष द्विवेदी (आई०ए०एस०) जॉइन्ट मैजिस्ट्रैट ने कहा युवा अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाकर सफलता अवश्य पा सकते है। हर एक युवा को प्रत्येक कार्य में निपुण होना चाहिए और रुढ़िवादी सोच से दूर रहना चाहिए।
मुख्य अतिथि सांसद अनुराग शर्मा ने कहा की झांसी के युवा अभी से तैयारी करें इस वर्ष दिल्ली में होने वाले युवा संसद कार्यक्रम में अवश्य भागीदारी करें। उन्होंने चितेरी कला के प्रोत्साहन हेतु लोगों से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने की अपील की साथ ही विकसित भारत एवं समृद्ध भारत बनाने हेतु अपनी विरासत को अपनाना तथा उस पर हम सभी को गर्व करना चाहिए।विशिष्ट अतिथि पवन गौतम जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा की युवाओ को प्रतियोगिताओ में अनिवार्य रूप से भाग लेना चाहिए इससे उनकी प्रतिभा में निखार आता है इस तरह के आयोजन से युवाओ के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है।
इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला, कविता लेखन, मोबाईल फोटोग्राफी और सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गई।समापन अवसर पर सांसद अनुराग शर्मा के द्वारा विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं वित्तीय पुरुस्कार वितरित किए गए ।
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग, रंग कला समूह, तंबाकू नियंत्रण, क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन, युवा कल्याण विभाग, और बाल विकास एवं पुष्टहार विभाग, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा प्रदर्शिनी लगाई गई है। इस मौके पर निर्णायक मण्डल में मनोज कुमार गुप्ता, राहुल मिश्र, विकास वैभव, राजीव बाबेले, देवेन्द्र कुशवाहा, सुमित बबेले, प्रमलेश निरंजन, सुद्धा नामदेव, प्रमिला माथुर, अनीता सिंह, नीतू सिंह, दीक्षा सिंह, रोहिणी, प्रीति खरे रही। इस कार्यक्रम में अंकित भार्गव, अंकित श्रीवास्तव, प्रतिभा डोंगरे, संजय अर्जरिया, यशपेन्द्र राजपूत, बृजेन्द्र कुशवाहा, विशाखा कुशवाहा, अनुपम चौरसिया, अशोक सर्वरिया, लोकेन्द्र सिंह कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुखलाल कुशवाहा राज्य प्रशिक्षक और आभार सतीश कुमार प्रधानाचार्य ने व्यक्त किया
सुरेन्द्र कुमार राजपूत की रिपोर्ट