संवाददाता कृष्णकांत
टहरौली में तहसील समाधान दिवस पर जिलाधिकारी झांसी ने सुनी जनसमस्याएं, तीन शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण
आपको बता दें तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी झांसी रविंद्र कुमार एवं एसएसपी झांसी राजेश एस के नेतृत्व में संपन्न हुआ जिलाधिकारी झांसी ने किसानों एवं लोगों की जन समस्याओं को सुना संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 169 शिकायतें पत्र आए जिसमें 105 राजस्व विभाग के एवं 25 पुलिस विभाग के विधुत विभाग के 11 विकास विभाग के 23 कृषि विभाग के 05 शिकायती पत्र रहे जिलाधिकारी झांसी ने राजस्व विभाग के सर्वाधिक शिकायती पत्र होने की कारण संबंधित कर्मियों को मौके पर जाकर सीमित समय में निस्तारण हेतु दिए सख्त निर्देश