ट्रांसफार्मर में लगी आग के बाद जिलाधिकारी झाँसी एवं गरौठा विधायक के अथक प्रयास से टला बड़ा विद्युत संकट

संवाददाता सार्थक नायक

 

गुरसरांय (झांसी)।16 जून 23 को विद्युत उपकेंद्र गुरसरांय पर आग लगने के कारण क्षतिग्रस्त हुए ट्रांसफार्मर की जांच,जांच टीम द्वारा की गई तो ट्रांसफार्मर मात्र वॉशिंग क्षतिग्रस्त होने के कारण ऊपर से जला पाया गया व ट्रांसफार्मर की अंदर की पूरी बाइंडिंग सही पाई गई ट्रांसफार्मर मौके पर रिपेयर न होने के कारण ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलने हेतु विद्युत विभाग द्वारा कार्यवाही की गई एवं वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए विद्युत आपूर्ति को सभी अधिकारी कर्मचारियों ने मेहनत कर सुचारू करा दिया गया। विद्युत उपकेंद्र पर समस्त अधिकारीगण मुख्य अभियंता झांसी, अधीक्षण अभियंता झांसी,अधिशासी अभियंता मऊरानीपुर,अधिशासी अभियंता परीक्षण,मऊरानीपुर सहायक अभियंता मीटर मऊरानीपुर, उपखंड अधिकारी,अवर अभियंता एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

 

 

 

गुरसरांय में 15 जून गुरुवार की रात लगी आग की सूचना पर जहां गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत पूरी तरह सक्रिय रहे वही दूसरी ओर जिला प्रशासन से लेकर विद्युत विभाग के आला अधिकारियों गुरसरांय उपखण्ड के सहायक अभियंता ललतेश यादव सहित पूरी विद्युत टीम समय गवाएं बिना आग लगते ही आग पर काबू पाने से लेकर विद्युत व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए दिन रात सक्रिय एक्शन में देखे गए जिसका बेहतरीन नतीजा यह सामने आया की 15/16 जून को रात्रि 2:00 बजे बिजली टाउन क्षेत्र गुरसरांय के लिए खोल दी गई थी और 16 जून को देर रात्रि समाचार लिखे जाने तक विद्युत ट्रांसफार्मर झांसी से गुरसरांय के लिए भेज दिए गए हैं जो अभी नहीं आ सके इसके बावजूद विद्युत विभाग झांसी की टीम से लेकर गुरसरांय मऊ के अभियंताओं ने कड़ी मशक्कत के बाद गुरसरांय टाउन क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी बिजली खोल दी थी और विद्युत विभाग की पूरी टीम आज रात्रि में भी ट्रांसफार्मर आ जाने के बाद पूरी तरह सुचारू रूप से बिजली व्यवस्था चालू की जाए के लिए जुटी हुई थी हालांकि भीषण गर्मी और तपिश के बीच आमजन को गर्मी का कहर झेलना पड़ रहा है पूरी रात से लेकर दिन में तेज गर्मी के चलते बूढ़े,जवान, बच्चे सब के सब परेशान और तड़पते नजर आए इसके बावजूद झांसी जिले के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार,गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत की सक्रियता से इतनी बड़ी घटना के बावजूद विद्युत व्यवस्था पटरी पर लाना संभव हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *