संवाददाता M L कुशवाहा
आगरा से 25 किलोमीटर बाद सैंया तैरहा पर डिजर गाड़ी झांसी की ओर आ रही थी। अचानक गाय रोड पर आ जाने से गडी यूपी 93 B J 4101 का सनुतालान विगड़ गया जिस से डिवाइडर से टकरा गई। गाड़ी में चार लोग मनोहर पत्रकार, नरेश, पवन, शुभम सोनी सवार थे जो कि मथुरा से झांसी की तरफ यात्रा कर रहे थे। गाड़ी के एयर बैग खुल जाने से किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई। सभी लोग सकुशल सुरक्षित निकाल आए।