जिला एवं तहसील कार्यकारिणी का होगा पुनर्गठन:अभिनंदन जैन

( झांसी ) ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद झांसी की एक बैठक जिलाध्यक्ष अभिनन्दन जैन के आवास पर सम्पन्न की गई। बैठक का उद्देश्य जिला एवं तहसील कार्यकारिणी का पुनर्गठन था। बैठक की शुरुआत महारानी लक्ष्मीबाई एवं दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार हरिश्चंद्र पाठक नन्ना के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करके की गई। मण्डल अध्यक्ष डॉ बी बी गौर ने कहा कि तहसील स्तर पर बैठक करके तहसील कार्यकारिणी एवं जिले हेतु नाम सर्व सम्मति से तय किये जायें। उन्होंने तहसील एवं जिला मुख्यालय पर पत्रकार भवन बनवाने हेतु प्रयास करने का निवेदन किया। संरक्षक सुधीर जैन ने कहा कि पत्रकारों के हितों के लिये संघर्ष जारी रहेगा और पत्रकार रचनात्मक पत्रकारिता करें। जिलाध्यक्ष अभिनन्दन जैन ने कहा कि पत्रकार साथी पत्रकारिता की मर्यादा बनाएं रखें और संगठन के प्रति समर्पित हो कर कार्य करें संगठन को गतिशील बनाने के लिए संगठन की गाइड लाइन के अनुसार एक निश्चित समय में पुनर्गठन होना जरूरी होता है। इसके अलावा अन्य वक्ताओं में अनिल यादव, इकबाल खान मोठ, मुकेश राजपूत मऊरानीपुर, अबध बिहारी टहरौली, संदीप श्रीवास्तव गुरसरांय, राजेन्द्र बुन्देला गरौठा, धीरेंद्र रायकवार ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बैठक का संचालन जिला महासचिव आशीष उपाध्याय ने किया। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष डॉ बी बी गौर, जिला संरक्षक सुधीर जैन, जिलाध्यक्ष अभिनन्दन जैन, अनिल यादव, जिला महासचिव आशीष उपाध्याय, राकेश सेन, मनोज ओझा बंगरा, नज़मा आब्दी, अबध बिहारी गाता, मुकेश राजपूत, इकबाल अहमद, अखिलेश तिवारी, रिंकू दीक्षित, बृजकिशोर नेता तिवारी, सुखलाल कुशवाहा, कपिल गुप्ता हेमंत घोष खिरिया, धीरेंद्र रायकवार, संजीव पाठक, बालमुकुंद साहू, राजीव परमार, वेद द्विवेदी, समीर जैन, नरेंद्र सविता, संदीप श्रीवास्तव, कौशल किशोर, योगेन्द्र सिंह बुन्देला, समद अली, रिंकू यादव, राजेन्द्र बुन्देला, रामकिशुन, नमन पाठक, सीताराम साहू, लोकेन्द्र सिंह यादव, अमित सोनी, कपिल गुप्ता, रणवीर पटेल, प्रतीक सैमसन, नईम खान शेख हजरत मंसूरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *