संवाददाता कृष्णकांत
क्षेत्रीय सांसद माननीय अनुराग विश्वनाथ शर्मा ने उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को लिखा पत्र।
क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा ने उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के महाप्रबंधक को पत्र लिख कर मांग की है कि मऊरानीपुर से टहरौली- गरौठा होते हुए एक नई रेलवे लाईन उरई तक जोड़ दी जाये। बताते चलें कि इक्रिसैट परियोजना के टहरौली हो रहे कार्यक्रम के दौरान माननीय राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा जी, आशीष उपाध्याय एवं रिंकू दीक्षित ने उनसे टहरौली को जोड़ते हुये नई रेलवे लाइन डाले जाने का निवेदन किया था। पत्र में कहा गया है कि मऊरानीपुर विधानसभा के निवासियों को उरई जाने के लिये 65 किलोमीटर दूर झांसी आना पड़ता है वहीं गरौठा विधानसभा क्षेत्र, तहसील टहरौली क्षेत्र भी रेलवे लाइन से अछूता है। पत्र में कहा गया है कि यदि प्रश्नगत रेलवे लाइन बिछाई जाती है तो झांसी, जालौन एवं हमीरपुर जनपद की करीब 10 लाख आबादी को इसका लाभ मिलेगा। इसके अलावा टहरौली एवं गरौठा तहसील अंतर्गत बनने जा रहे डिफेंस कॉरिडोर को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा। इस मांग का समर्थन केन्द्रीय मंत्री माननीय भानु प्रताप वर्मा जी एवं हमीरपुर सांसद माननीय पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल जी ने भी किया है।