उच्च शिक्षामंत्री से मिले गरौठा विधायक,राजकीय महाविद्यालय समथर में कृषि विषय की मान्यता दिलाने की उठाई मांग

संवाददाता सार्थक नायक

 

????कृषि में भविष्य तलाश रहे छात्रों के सपने होगे पूरे उच्च शिक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन

 

???? गरौठा विधानसभा के विकास में नहीं आने दूंगा कोई कमी ~जवाहरलाल राजपूत

 

 

झांसी~गरौठा विधायक ने क्षेत्र के युवाओं को शिक्षा व्यवस्था सरल और सुगम बनाने के क्रम में उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने गरौठा विधानसभा क्षेत्र के समथर स्थित राजकीय महाविद्यालय में कृषि विषय की मान्यता दिलाए जाने की मांग की है. शिक्षामंत्री ने इसको लेकर जल्द कृषि विषय की मान्यता की प्रक्रिया पूरी कराने का आश्वासन दिया है.

 

शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से मुलाकात के दौरान गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने अपने क्षेत्र की उच्च शिक्षा से संबंधित कुछ मांगों को रखा. उन्होंने कहा कि झांसी के के समथर में एक मात्र राजकीय महाविद्यालय है. इस महाविद्यालय में भवन के साथ ही पर्याप्त भूमि उपलब्ध है. कृषि विषय की मान्यता न होने से छात्र -छात्राओं को कठिनाई होती है. यह क्षेत्र कृषि आधारित है और इसीलिए यहां के कई युवाओं की कृषि की पढ़ाई में खासी रुचि है. उन्हें कृषि की पढ़ाई हेतु दूर दूर जाना पड़ता है. राजकीय महाविद्यालय समथर कृषि विषय की सभी औपचारिकताएं पूर्ण भी करता है. विधायक ने इस दौरान मंत्री को एक पत्र सौंपते हुए राजकीय महाविद्यालय समथर में कृषि विषय की मान्यता दिलाये जाने की मांग की है. विधायक जवाहर राजपूत ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास और यहां शिक्षा व्यवस्थाओं को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं. उच्च शिक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद उम्मीद है कि जल्द ही समथर महाविद्यालय को कृषि महाविद्यालय की मान्यता मिल जाएगी जो कृषि में कैरियर तलाश रहे युवाओं के सपने पूरा करने में कारगर साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *