संवाददाता सार्थक नायक
गुरसरांय(झांसी)। आज थानाध्यक्ष गुरसरांय इंस्पेक्टर ललितेश नारायण त्रिपाठी का समथर थानाध्यक्ष पद पर स्थानांतरण हो जाने पर भव्य विदाई समारोह किया गया विदाई समारोह में बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार कुँवर रामकुमार सिंह ने कहा कि जिंदगी में सरकारी व गैर सरकारी स्थानांतरण सामान्य प्रक्रिया है लेकिन अपने दायित्व को इंस्पेक्टर ललितेश नारायण त्रिपाठी ने निभाया यह कार्यकाल यादगार रहेगा और हमेशा आम लोगों को अच्छा रहना चाहिए वहीं सुनील सिंह चौहान ने कहा कि जन सामान्य के लिए हमेशा उपलब्ध रहकर त्रिपाठी ने अपना स्थान बनाया था इस दौरान संचालन कर रहे अखिलेश तिवारी ने कहा प्रेस और पुलिस के बीच थाना प्रभारी ललितेश नारायण त्रिपाठी ने बेहतरीन सम्बंध बनाये थे।इस दौरान फूल सिंह परिहार,कौशल किशोर,सार्थक नायक,हरिशचंद्र नायक,आयुष त्रिपाठी,सुरेश सोनी सरसैड़ा,शौकीन खान,पुष्पेंद्र पटेल भडोकर,सुरेश पांचाल,राजीव सोनी,धर्मेंद्र सोनी बल्ले आदि लोग मौजूद रहे अंत में अपनी विदाई समारोह उद्बोधन में इंस्पेक्टर ललितेश नारायण त्रिपाठी ने कहा कि यहां के मीडिया से जुड़े लोगों का जो मुझे स्नेह और सहयोग मिला है मैं कभी नहीं भूल सकता और समाज के हर व्यक्ति की सेवा करना मेरा कर्तव्य है।