चिरगांव झांसी चिरगांव विकासखंड चिरगांव के वरबाय के डेरा श्री ठाकुर बाबा मंदिर रेलवे लाइन का डेरा पर आज पर्यावरण को प्रदुषण एवं ग्लोबल वॉर्मिंग से बचाने के लिए वन महोत्सव सप्ताह में पौधरोपण किया गया। जिसमे भिन्न भिन्न प्रकार के फूल एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया, इस समूह का उद्देश्य बुंदेलखंड को हरा भरा बनाना है इसके लिए सभी लोग हर सप्ताह पौधरोपण कर उनकी देखभाल करते है। आज के वृक्षारोपण मे सुरेन्द्र कुमार राजपूत जिला महासचिव झांसी एकता पत्रकार संघ, आशीष राजपूत, दीपक राजपूत एवं विशाल कुशवाहा मौजूद रहे ।