सुरेन्द्र कुमार राजपूत की रिपोर्ट
झाँसी, 11 जुलाई-2023 ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरगाँव में विश्व जनसंख्या दिवस का उदघाटन किया गया I साथ ही 11 से 24 जुलाई तक जनसख्या नियंत्रण हेतु जागरूकता के लिए जनसख्या नियंत्रण पखवाड़े की शुरुआत की गयी I
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडे ने बताया कि परिवार की खुशहाली, शिक्षा, स्वास्थ्य और तरक्की तभी संभव है, जब बच्चे का जन्म स्वस्थ हो और उसके बेहतर देखभाल के लिए परिवार सीमित हो। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के पास बास्केट ऑफ़ च्वाइस का विकल्प मौजूद है, जिसमें स्थायी और अस्थायी साधनों को शामिल किया गया है। इन अस्थायी साधनों में से अपनी पसंद का साधन चुनकर शादी के दो साल बाद ही बच्चे के जन्म की योजना बना सकते हैं। दो बच्चों के जन्म में कम से कम तीन साल का अंतर भी रख सकते हैं। दो बच्चों के जन्म में पर्याप्त अंतर रखना मां और बच्चे दोनों की बेहतर सेहत के लिए बहुत जरूरी है। जब परिवार पूरा हो जाए तो स्थायी साधन के रूप में नसबंदी का विकल्प चुन सकते हैं ।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनके जैन ने बताया कि समुदाय में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने के लिए फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं के माध्यम से दो चरणों में परिवार नियोजन पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके पहले चरण में 27 जून से 10 जुलाई तक दम्पति सम्पर्क पखवाड़ा मनाया गया, जिसके तहत लक्षित दम्पति को चिन्हित कर परिवार नियोजन साधनों को अपनाने के प्रति प्रेरित किया गया। अगला चरण जनसँख्या स्थिरता पखवाड़ा का 11 जुलाई से शुरू हो रहा है जो 31 जुलाई तक चलेगा । इस दौरान परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों व महिला और पुरुष नसबंदी की सेवाएं प्रदान की जाएंगी ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मंडल प्रभारी प्रवीण कुमार समाधिया, जिला सवास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा विजय श्री शुक्ल , एमओआईसी सीएचसी चिरगाँव डॉ राजेश सिंह, एचईआईओ नवल किशोर, बीपीएम आशीष चन्द्र बिदुया, बीसीपी धर्मेंद्र सिंह, एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा I
…….