संवाददाता सुनील/चंद्रशेखर
पूँछ झाँसी- फ्रिज सुधारने पर दो लोगों ने उसके साथ मारपीट की ग्राम बरोदा निवासी योगेश कुमार बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी पद पर तैनात है बिजली विभाग की लाइन लाइनों को ठीक करने का जिम्मा उसके पास है विगत सोमवार को दोपहर करीब 3:00 कस्बा पूछ निवासी कृष्ण कुमार उर्फ छबलू ने योगेश कुमार से कहा कि वह उसका फ्रिज ठीक कर दें योगेश कुमार ने कृष्ण कुमार ने कहा कि वह लाइनमैन है फ्रिज अथवा अन्य बिजली उपकरण ठीक करना उसके उसे नहीं आता जिस पर नाराज होकर कृष्ण कुमार एवं उसके दोस्त पंकज यादव ने योगेश कुमार के साथ जमकर मारपीट की जिससे वह घायल हो गया पुलिस ने योगेश कुमार की तहरीर पर दोनों आरोपी के खिलाफ मारपीट का मामला पंजीकृत कर लिया है