वृक्षारोपण में फर्जीवाड़ा नहीं होगा बर्दाश्त,किए गए वृक्षारोपण का होगा रैंण्डमली सत्यापन:डीएम

संवाददाता सार्थक नायक

 

झांसी : आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति तथा जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आहूत की गयी। जिला गंगा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने वृक्षारोपण की विभागवार समीक्षा की, उन्होंने ऐसे 11 विभाग जिन्होंने अभी तक 0% प्रतिशत ही जियो टैगिंग की है उन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया और तत्काल 03 दिवस में पौधारोपण के सापेक्ष शत प्रतिशत जियो टैगिंग किए जाने के निर्देश दिए। जनपद में अभी 85.37% ही जियो टैगिंग की गई है, यह प्रगति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने सभी विभागों को वृक्षारोपण के सापेक्ष शत प्रतिशत जियो टैगिंग किए जाने के निर्देश दिए। पौधारोपण की समीक्षा करते हुए उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग, औद्योगिक विकास, ग्राम विकास, यूपीसीडा तथा पुलिस विभाग पौधारोपण के सापेक्ष 03 दिवस में शत प्रतिशत जियो टैगिंग करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने ताकीद करते हुए समस्त विभागों को निर्देशित किया कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष दिनांक 22 में जुलाई तक जो पौधारोपण किया जा चुका है, उस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि पौधारोपण किए गए पौधों को सुरक्षित रखने के सभी इंतजामात किए जाएं ताकि वह जीवित रह सकें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को दो साइडों पर जाकर वृक्षारोपण का सत्यापन करते हुए पौधों की क्या स्थिति है की जानकारी लेने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा की रक्षा रोपण के दौरान यदि कोई पौधा सूख गया है तो उसकी जानकारी अवश्य लें, यदि पॉलिथीन सहित वृक्षारोपण किया गया तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने बताया कि 15 अगस्त को लगभग 16 लाख से अधिक पौधारोपण विभिन्न विभागों द्वारा किया जाना है। अतः 15 अगस्त की सभी तैयारियां समय से पूर्ण करें ताकि विभागों के निर्गत निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जा सके। जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरणीय समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुए जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि 22 जुलाई 2023 को भगवंतपुरा में 01 हेक्टेयर क्षेत्रफल में नंदनवन की स्थापना की गई जिसमें 4400 पौधों का रोपण किया गया इसके साथ ही खिरिया सेना वन ब्लॉक में 10 हेक्टेयर में आयुष वन की स्थापना की गई। इसके अतिरिक्त जनपद के विकास खण्डों में सागौन वन,नींबू वन, अमरुद वन, अर्जुन वन, शीशम वन एवं आंवाला वन की भी स्थापना की गई है। उन्होंने निर्देश सभी का व्यापक प्रचार प्रचार किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों उक्त वनों का भ्रमण कर सकें। इसके अतिरिक्त उन्होंने उक्त कार्य के सत्यापन किए जाने के भी निर्देश दिए।

जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में डीएफओ द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा उनके पौधारोपण लक्ष्य सके सापेक्ष किए गए पौधारोपण की जानकारी दी, उन्होंने अवगत कराया सभी विभाग लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष पौधारोपण 15 अगस्त को करना सुनिश्चित करें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, प्रभागीय वन अधिकारी एम पी गौतम, पीडी डीआरडीए राजेश कुमार,उपायुक्त मनरेगा शिशिर श्रीवास्तव, डीपीआरओ जे आर गौतम,एसडीओ झांसी विनोद कुमार, डीएसओ उमेश चंद्र सहित उच्च शिक्षा, बेसिक शिक्षा, विद्युत विभाग,चिकित्सा विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *