संवाददाता सार्थक नायक
गुरसराय (झांसी) स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सिंहवाहिनी फीलिंग स्टेशन गुरसराय पर 200 रुपए के पेट्रोल लेने पर एक लकी कूपन दिया जाएगा रोजाना सुबह 10:00 ड्रा निकाला जाएगा लकी ग्राहक को 1 लीटर पेट्रोल या आधा लीटर का मोबल का डिब्बा फ्री दिया जाएगा इसके अलावा दोपहिया वाहनों की फ्री सर्विस की जाएगी इलेक्ट्रॉनिक मशीन के द्वारा यह जानकारी सिंह वाहिनी फिल्म स्टेशन के प्रमुख सतीश चौरसिया ने बीपीसीएल के अधिकारियों की उपस्थिति में एवं गणमान्य नागरिकों के बीच दी उन्होंने कहा यह स्कीम आज से चलती रहेगी उन्होंने इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आग्रह किया तथा बीपीसीएल के सभी अधिकारियों को पेट्रोल पंप पर स्कीम चलाने का धन्यवाद दिया इस कार्यक्रम का फीता काटकर भव्य शुभारंभ सतीश चौरसिया,रामेश्वर अग्रवाल,प्रसिद्ध नारायण सिंह,अवधेश सिंह फौजी,मानसिंह परिहार ने किया इस मौके पर प्रसिद्ध नारायण सिंह यादव ने कहा वाहिनी फिलिंग स्टेशन पर क्षेत्र के लोगों का बहुत अधिक विश्वास है यहां पर सभी तरह की फैसिलिटी ग्राहकों को प्राप्त होती है यहां पर भारत पेट्रोलियम कंपनी की ओर से हमेशा कोई न कोई स्कीम चलती रहती है यह पंप गुणवत्ता एवं क्वांटिटी मैं क्षेत्र में खरा उतरा है पूरे क्षेत्र में सिंघवाहिनी पेट्रोल पंप का नाम अग्रणी पंक्ति में आता है क्षेत्र के अधिकतर किसान व्यापारी एवं ट्रांसपोर्ट यहीं से डीजल पेट्रोल लेने आते हैं उन्होंने सभी से इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आग्रह किया इस मौके पर बीपीसीएल से विवेक शर्मा,हर्षित अग्रवाल,बसंत कुमार मोदी,माहेश्वरी शरण खरे,सुरेश कुमार श्रीवास्तव,एडवोकेट राजेश मिश्रा,श्रीकांत पिपरसानिया,ओमप्रकाश सिंह,जीतेंद्र द्विवेदी,संतराम द्विवेदी,उमाशंकर,बब्बू यादव,श्रीकांत सोनी,सत्येंद्र पटेल,अनूप पटेल,राजू श्रीवास,रामबालक,रामचरण,मनीराम वर्मा,नवनीत नायक,मानवेंद्र,सुनील पांचाल,रितिक सोनी,राहुल साहू,जगत नापित,घनश्याम नापित,मुकेश यादव,सतपाल कुशवाहा,चंद्रभान साहू,चंद्रपाल नामदेव,दीपक पांचाल,शैलेंद्र पांचाल,बृजेश खरे,कृष्णा कांत सोनी,मनोज,कपिल सोनी,राजेंद्र साहू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे अंत में सभी का आभार व्यक्त सतीश चौरसिया ने किया।