संवाददाता सार्थक नायक
गुरसरांय(झांसी)। ओरछा से ग्राम वीरपुरा तक कावड़ यात्रा कावड़ियों ने जल भरकर ग्राम वीरपुरा के प्राचीन शिवमंदिर पर पहुँचकर श्रद्धालुओं ने भोले शंकर जी पर जलाभिषेक किया। इस दौरान पूरे रास्ते में जगह-जगह मिठाई व फल वितरण किया गया तो दूसरी और भोलेशंकर पार्वती की भव्य झांकी के आगे पीछे जवान बूढे बच्चे,महिला,पुरुष भोले शंकर के भजनों के साथ नृत्य करते देखे गए और लग रहा था कि साक्षात भोलेशंकर व पार्वती मैय्या ग्राम वीरपुरा में विराजमान हों आस-पास गांव के लोग भी भोले शंकर पार्वती की झांकी के साथ-साथ नृत्य में सम्मिलित रहे।कार्यक्रम में नरेंद्र त्रिपाठी,वरुणकांत त्रिपाठी,नरेश पटेल,करन पटेल,बन्धु पटेल,कल्लू बाबा,रवि,गजेंद्र कुशवाहा,अशोक परिहार आदि युवाओं ने इस धार्मिक कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।