इंदरगढ़ तहसील पर धरने पर बैठे आंदोलनकारियों ने प्रशासन के सामने रखी अपनी मांगे

संवाददाता रहमत खान

इन्दरगड़ (दतिया)- आंदोलनकारियों की मांगे इस प्रकार हैं किरायेदारों को एवं पत्र हितग्राहियों को आवास दिए जाएं वृद्ध लोगों को पेंशन योजना में शामिल किया जाए जिन लोगों पास पट्टे नहीं है उनको पट्टे दिए जाएं जो लोग लोग बीपीएल कार्ड से वंचित हैं उनके बीपीएल कार्ड बनाए जाएं जो लोग गरीबी हालत में जी रहे उनके समस्त वन समस्त नगर वासियों के।।बिल माफ किए जाए नगर इंदरगढ़ तहसील क्षेत्र की जनत की आबादी को देखते हुए विकलांग बोर्ड की व्यवस्था की जाए तहसील क्षेत्र की अधिक संख्या मैं गांव लगते हैं इसलिए इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र मैं महिला डॉक्टर नियुक्त की जाए नगर इंदरगढ़ में आवारा गोवंश भूखे हालत में इधर से उधर भटक रही एवं एक्सीडेंट से दुर्घटना हो रही एवं पानी कचरा खाकर बीमार हो राही है इसलिए उनको गौशाला में भिजवाया जाए बिजली केवल नगर इंदरगढ़ में जल गई एवं सड़।गई हैं उनको बदल वाया जाए तहसील मैं बैठे हुए भ्रष्ट लोगों की वजह से जनता को परेशान किया जा रहा एवं रिश्वत लेकर काम किया जा रहा ऐसे लोगों पर उचित कार्रवाई की जाए इंदरगढ़ पुलिस प्रशासन रिश्वत लेकर लोगों को लूट रही है ऐसे पुलिस कर्मियों को हिदायत देकर उचित कार्रवाई की जाए एवं गरीब लोग टैक्सी से अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं जिससे पुलिस₹600 महीना लेती है उनकी गाड़ी चले या ना चले लेकिन पुलिस को 600 देना पढ़ते हैं इसलिए समस्त टैक्सी वाले मजदूरों को पुलिस के द्वारा परेशान ना किया जाए एवं पुलिस चौकी पर बैठे हुए प्राइवेट लोग हर आने जाने वाली गाड़ी को रोक लेते हैं एवं उन से अवैध वसूली करते हैं जिसे तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए नगर इंदरगढ़ में नगर परिषद द्वारा भ्रष्टाचार खत्म कर नगर इंदरगढ़ में सौंदर्य करण के लिए नाली निर्माण एवं सीसी निर्माण शीघ्र किया जाए जो लोग शासकीय योजनाओं से वंचित है और पात्र हितग्राही है उनकी सर्वे कर के शासन की समस्त योजनाओं का लाभ दिया जाए एवं नगर में मच्छर अधिक संख्या में बढ़ चुका है उसके लिए नगर परिषद द्वारा डीडीटी प्रतिदिन नगर क्षेत्र में छिड़काव किया जाए एवं मीट मंडी स्थाई की की जाए एवं सब्जी मंडी से नगर के लोग काफी परेशान है इसलिए सब्जी मंडी स्थाई की जाए एवं सब्जी मंडी में जलभराव की स्थिति दूर कर सीसी निर्माण किया जाए एवं बस स्टैंड को स्थाई जगह पर पहुंचाया जाए एवं आदिवासी समाज को शासन से मिलने वाली समस्त योजनाएं का लाभ लाभ दिया जाए एवं जिनकी जमीनों पर दबंगों ने कब्जे कर लिए हैं उन पीड़ित लोगों की जमीन को दबंगों से मुक्त कराई जाए एवं लोहा पीटा समाज को उचित स्थान देकर उनके लिए आवास दिया जाए एवं जो लोग इतनी महंगाई में किराए के मकान में रह रहे उनके लिए अतिशीघ्र आवास की व्यवस्थाएं की जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *