अपने ही घर में बेगानी हो गई सहकारी क्रय विक्रय समिति लिमिटेड

संवाददाता सार्थक नायक

 

 

गुरसरांय (झांसी)। सहकारी क्रय विक्रय समिति लिमिटेड गुरसरांय सहकारिता की महत्वपूर्ण संस्था वर्तमान में सहकारिता विभाग के केंद्र में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के पास जिम्मेदारी है और सहकारिता को उभरने के लिए भरपूर कोशिश की जा रही है लेकिन झांसी जिले की गुरसरांय सहकारी क्रय विक्रय समिति लिमिटेड का हाल है की उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का अतिक्रमण करने वालों को जरा भी खोफ नहीं है तो दूसरी ओर संस्था के खंडहर भवन निर्माण से लेकर करोड़ों रुपए का बेशकीमती ग्राउंड के चारों ओर अवैध कब्जा है और ग्राउंड के अंदर भी पूरी तरह कब्जा है और जो खाली जगह है वहां पूरी तरह गंदगी का अंबार है हालत यह है कि अपने ही घर में उक्त संस्था बेघर हो गई और निर्वाचित बोर्ड को 15 अगस्त 2023 को स्वयं के कार्यालय पर झंडा ध्वजारोहण करने के लिए भी सुरक्षित जगह नहीं थी और तो और 15 अगस्त के पहले इस संस्था के निर्वाचित बोर्ड का शपथ समारोह था लेकिन शपथ समारोह हुई भी बोर्ड अपनी जगह में नहीं कर पाया और एक लॉज में गोपनीय तौर पर शपथ ग्रहण समारोह होने की चर्चा सामने आई है यही हालत गुरसरांय सदर साधन सहकारी समिति की है कि उसके लिए अभी तक कार्यालय की कोई स्थाई जगह नहीं है इससे लगता है की योगी और मोदी की सरकार में सहकारिता विभाग पूरी तरह चौपट हो गया है और आम किसानों से लेकर जनता को सहकारिता से होने वाले लाभ सिर्फ और सिर्फ कागजी दिखाई दे रहे हैं आखिर योगी सरकार का बुलडोजर गुरसरांय आने में क्यों शर्मा रहा है और जिसकी वजह से भू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं तो दूसरी ओर अवैध कारोबारी इस जगह में जगह-जगह कब्जा किए हुए हैं यहां तक की बालू,गिट्टी के अवैध कारोबारियों ने जहां अपना अड्डा जमा लिया है तो दूसरी ओर संस्था की जगह पर एक व्यक्ति ने एक दशक से अधिक समय से दुकान का निर्माण करके नियम विरूद्ध देशी शराब की दुकान वहां पर एक ठेकेदार को खुलवा दी है कुल मिलाकर पूरी तरह कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है और संस्था के निर्वाचित पूरे के पूरे बोर्ड को असहाय की स्थिति झेलनी पड़ रही है कस्बे के जागरूक लोगों ने जिला प्रशासन और प्रदेश केंद्र सरकार से सहकारिता की झांसी जिले में धराशाई होती जा रही स्थिति को जल्द उबारने के लिए बड़ी कार्यवाही की पहल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *