पारिवारिक पृष्ठभूमि से प्रभावित होकर सैनिक वनना चाहेगी परिणीता जायसवाल 

ओमप्रकाश उदैनिया की रिपोर्ट

 

उर ई जालौन परिवार के रहन सहन और कार्यो का प्रभाव बच्चो पर पडता है ये सावित किया परिणीता जायसवाल ने! परिणीता के बाबा जो समाज हित के लिये अपनी देह दान कर चुके चाहते है उनकी सुपौत्री एक चिकित्सक वने जिसके लिये उन्होने वहुत सारे चिकित्सीय उपकरण बतौर खिलौने लाकर उसे दिये पर परिणीता अपने थाना प्रभारी पिता की वर्दी से प्रभावित हुई और पुलिस वनने की सोच रही तभी उसने सैनिको की देशभक्ति की मूवी देखी और वेहद प्रभावित हुई और थाना प्रभारी पिता पवन जायसवाल को सैनिक वर्दी लाने को मजबूर कर दिया! सैनिक वर्दी पाकर परिणीता इतनी खुश है कि सोते वक्त भी वह वर्दी धारण किये रहती!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *