संवाददाता कृष्णकांत साहू
टहरौली – सहकार से समृद्धि योजना के तहत बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति टहरौली में सदस्यता अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजकुमार दीक्षित ने टहरौली खास निवासी आशीष उपाध्याय को सदस्य बनाकर व शेयर बांड प्रदान कर अभियान की शुरुआत की।
सदस्यता अभियान का शुभारंभ करने आये भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक राजकुमार दीक्षित “रिंकू” ने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण स्तर पर किसानो के हित में काम करने वाली सहकारी समितियों में किसानों की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बी पैक्स में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है जिसमें सदस्य बनने के लिए किसानों को 221 रूपए जमा कर समिति के दो शेयर बांड खरीदने होंगे।
सदस्य बनने के बाद किसान को प्रबंध समिति के चुनाव में मतदान करने एवं पदाधिकारी बनने का अधिकार प्राप्त हो जायेगा इसके अलावा समिति के सदस्यों को मात्र तीन प्रतिशत ब्याज दर पर तीन लाख रुपए तक का फसली ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। तथा कृषि पैदावार फसलों फल व सब्जियां, डेयरी, मत्स्य पालन, बागवानी आदि में तकनीकी एवं वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष गायत्री उपाध्याय, डायरेक्टर प्रभाकर कुशवाहा, संतोष गोस्वामी, दोहिन्द समाधिया, सचिव, प्रधान टहरौली अमित जैन, अनुज शर्मा खिरिया,वेदप्रकाश चतुर्वेदी सहित कई किसान मौजूद रहे।