संवाददाता सार्थक नायक
झांसी। प्रत्येक वर्ष की तरह इस इस वर्ष भी भुजरिया मेला कजलिया रक्सा बड़ी गड़ी पर कुश्ती का भव्य विशाल महादंगल का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम कुश्ती के महादंगल की शुरुआत फीता काटकर की गई। कार्यक्रम में झांसी के वरिष्ठ समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉक्टर संदीप सरावगी का पुष्प माला पहनाकर एवं बेच लगाकर स्वागत किया गया। स्वागत पश्चात डॉo संदीप ने विभिन्न क्षेत्रों से आए पहलवानों से परिचय प्राप्त किया। इसके पश्चात डॉo संदीप ने पहलवानों से एक दूसरे हाथ मिलवाकर कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कुश्ती प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों से आए पहलवानों ने अखाड़े में उतरकर ताल ठोंकी और प्रतिद्वंदी को पछाड़ने के लिए जोर आजमाइश करते हुए जमकर पसीना बहाया साथ ही एक से बढ़कर एक खतरनाक दावं-पेंच भी दिखाए। इस दौरान डगरवाहा से आए नीतेश व नीलेश पलीना से गजेंद्र मथुरा खटका से हरिओम सहित डेली, हसारी, एवं अन्य क्षेत्रों से आए पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंदी को धूल चटाने के लिए के दमखम दिखाते हुए निकाल दांव,कलाजंग दांव,जांघिया दांव, टंगी दांव, सांडितोड़,धोबी पछाड़ और बगलडूब आदि दावं-पेंच खूब आजमाए। कुश्ती को देखने आए दर्शकों ने तालियां बजाकर पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। कुश्ती के इस महा दंगल में डॉo संदीप ने पहलवानों को नगद राशि व उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी ने कहा कि बुंदेलखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है,लगातार तीन विश्व ओलंपिक में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले मेजर दद्दा ध्यानचंद झांसी के ही थे। तो वहीं विश्व ओलंपिक एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कुश्ती,बॉक्सिंग, निशानेबाजी,जैसे अन्य खेलों में भारत के खिलाड़ियों ने पदक जीते हैं, ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों के प्रतिभा का पता चलता है,संघर्ष सेवा समिति सदैव ही खिलाड़ियों को प्रोत्साहन हेतु उन्हें संसाधन उपलब्ध कराती रही है। कुश्ती के इस महादंगल में पधारे हुए विशिष्ट अतिथियों में बालजीत पहलवान (बुंदेलखंड केसरी),राजेंद्र राजपूत (प्रधान रक्सा),अरविंद राजपूत (मंडल अध्यक्ष,रक्सा),मनीष गुप्ता (अंबाबाई पंप),आशीष योगी (महामंत्री व्यापार मंडल,रक्सा) रहे। कुश्ती के इस महादंगल में रक्सा थानाध्यक्ष एवं पुलिस कर्मियों का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से जिलाध्यक्ष अजय राय, सुशांत गेंडा,संदीप नामदेव,हरिमोहन नामदेव,सतीश राय (रक्सा),शैलेंद्र राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। मंच का कुशल संचालन शशिकांत राजपूत हरगोविंद राजपूत द्वारा एवं कुश्ती का सफल संचालन सीताराम नन्ना (पूर्व प्रधान,डेली) द्वारा किया। कार्यक्रम का आयोजन बाला राजा,संजय राजा, सौरभ राजा,रवि राजा सहित समस्त गड़ी परिवार रक्सा द्वारा किया गया।