लुहरगांव प्रधान पद के उपचुनाव में काशी प्रसाद पटेल 21 मतों से जीते

संवाददाता सार्थक नायक

 

गुरसरांय (झांसी)। 8 सितंबर शुक्रवार को विकासखण्ड कार्यालय गुरसरांय के सभागार में ग्राम पंचायत लुहरगांव उपचुनाव प्रधान पद के उम्मीदवारों को मिले मतदान की मतगणना खण्ड विकास अधिकारी गुरसरांय संजय कुमार, एडीओं पंचायत रघुनंदन के विशेष प्रबंधन में और मतगणना अधिकारी तहसीलदार टहरौली दीपक कुमार के पर्यवेक्षक मैं भारी पुलिस बल और कड़ी सुरक्षा के बीच आर०ओ०डॉक्टर प्रशांत सिंह राजपूत एआर०ओ० परवेज खान की देखरेख में सुबह 8:00 बजे से चालू हुई और यह मतगणना दो बूथो पर 10:30 बजे तक हुई कुल प्रधान पद हेतु पांच उम्मीदवार थे जिसमें मुख्य मुकाबला काशी प्रसाद पटेल और मुरारी लाल के बीच हुआ काशी प्रसाद को सर्वाधिक 317 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी मुरारी लाल को 296 मत मिले इस प्रकार काशी प्रसाद पटेल इस चुनाव में 21 मतों से विजय घोषित किए गए और निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया अन्य तीन प्रत्याशियों को जो मत मिला वह इस प्रकार हैं गौरव कुमार खिरिया को 84 मत जबकि पूर्व प्रधान जिनकी मृत्यु उपरांत यह उपचुनाव हुआ था उनकी पत्नी रामश्री देवी ने भी यह चुनाव लड़ा था जिन्हें 39 मत प्राप्त हुए जबकि पांचवें प्रत्याशी कुलदीप सिंह खिरिया को मात 6 मत ही मिल सके और सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले काशी प्रसाद को विजय श्री मिलने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई गुरसरांय विकासखण्ड कार्यालय परिसर के बाहर विजय प्रत्याशी काशी प्रसाद पटेल के समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद थे जिन्होंने जीत पर उन्हें मालाओं से लाद दिया और एक दूसरे को तिलक लगाकर खुशी का इजहार किया इस पूरे चुनाव कराने में जुटे अधिकारियों आदि स्टाफ का एडीओं पंचायत रघुनंदन ने आभार व्यक्त किया बताते चलें 6 सितंबर को उपचुनाव के लिए ग्राम लुहरगांव गांव में मतदान हुआ था मतगणना स्थल पर आज पूरे समय थानाध्यक्ष गुरसरांय सुरेन्द्र प्रताप सिंह और उनकी पुलिस टीम चप्पे-चप्पे पर मुस्तेंदी से ड्यूटी करते देखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *