संवाददाता सार्थक नायक
गुरसरांय (झांसी)। क्षेत्र के ग्राम सेरिया में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क का भूमि पूजन करते हुए सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार प्रत्येक गांव में विकास को लेकर काम कर रही है उन्होंने मौठ रोड,सेरिया से अतरसुवां तक 649.73 लाख से बनने वाली सड़क का भूमि पूजन किया ललितपुर झांसी सांसद अनुराग शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वर्तमान सरकार द्वारा कराया जा रहे विकास कार्यो पर चर्चा करते हुए कहा कि इसके पूर्व की सरकार सिर्फ बयान बाजी करती थी वर्तमान में विकास कार्य धरातल पर हो रहे हैं उन्होंने कहा मोदी सरकार ने सभी को वैक्सीन दी साथ ही हर जगह सडकों का जाल बिछा दिया आने बाले समय मे कोई भी गांव शेष नहीं रहेगा। मऊरानीपुर विधायक रश्मि आर्य- एनडीए की सरकारों में पूरे देश में विकास हो रहा है,पिछली सरकारों में काम नहीं होते थे। पिछली सरकारें पेड़ काटने का काम करतीं थीं अब की सरकारें पेड़ लगाने का काम कर रहीं हैं। इस दौरान सांसद अनुराग शर्मा एवं विधायक रश्मि आर्य ने मेरी माटी मेरा देश के लिए ग्रामीणों से एक मुट्ठी मिट्टी से कलश भरा। कार्यक्रम का संचालन बद्री प्रसाद त्रिपाठी ने किया।इस दौरान पूर्व विधायक प्रागीलाल अहिरवार,मंडल अध्यक्ष पंचम पटेल,रमेश श्रीवास,अशोक गिरी,महामंत्री प्रदीप पटेल,आशीष उपाध्याय,राजेश कुमार प्रधान,पूर्व प्रधान सतेन्द्र पटेल,ब्रकोदर सिंह यादव,पुष्पेंद्र पटेल भड़ोकर,प्रतिपाल सिंह,राजू पटेल लौंडी,करण दादा,अशोक मिश्रा,मानसिंह पटेल,गुंचीलाल झा,शत्रुघ्न सिंह बुन्देला,सुग्रीव समाधिया,प्रधान सेरिया ज्योति प्रकाश,जगदीश प्रसाद,चतुर सिंह ,यशवंत सिंह ,पूर्व प्रधान भारत सिंह ,कमलाकांत पटेल ,मेहताव सिंह ,रामकिशोर,कडोरे, राधाचरण नायक,मुन्नालाल, राजेन्द्र सिंह,हरिओम पटेल,पवन सुमन देवी के अलावा अधिशाषी अभियंता रजनीश कुमार ,सहायक अभियंता, आयुष शर्मा ,अवर अभियंता टी आर यादव ,यजुवेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।