उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व हुआ किसान सभा का आयोजन

संवाददाता विनय मोहन राजपूत

 

 

उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में आज जनपद झांसी ब्लॉक बंगरा के गांव पलरा में विशाल किसान पंचायत हुई। समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे जिम्मेदारों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। पंचायत में किसानों ने अपनी अपनी पीड़ा रखते हुए बताया सब विद्युत विभाग की तानाशाही चरम पर है बिजली विभाग ने ग्रामीण और शहरी पोर्टल जोड़ दिया है जिससे ग्रामीणों से शहरी रेट पर विद्युत बिल की वसूली की जाती किसानों ने कहा शहरों में बिजली यूनिट महंगी है गांव में सस्ती है हम ग्रामीणों से शहरी रेट पर विद्युत बिल वसूल किया जा रहा है जो हमारे साथ बहुत बड़ा अन्याय और धोखा है। पंचायत में किसानों ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा चुनाव के समय भाजपा ने यह घोषणा की थी सरकार बनते ही किसानों के निजी ट्यूबवेल कनेक्शन के विद्युत बिल माफ कर दिए जाएंगे,सरकार बने 1 साल से अधिक हो गए लेकिन विद्युत बिल माफ नहीं किए गए किसानों ने बताया पहले हमको साढ़े सात हॉर्स पावर विद्युत कनेक्शन पर 1360 रुपए प्रतिमा के हिसाब से बिजली बिल देना पड़ता था अब प्रतिमाह 3233 रुपए के हिसाब से बिजली बिल दिया जा रहा है। बिल न जमा कर पाने की इस्थति में मोबाइल पर मैसेज भेजे जा रहे हैं ट्यूबवेल कनेक्शन के बिजली बिल जमा करो वरना कनेक्शन काट दिए जाएंगे। जिससे हम लोग बड़े परेशान हैं। किसानों ने कहा सरकार अपना वादा निभाए और हमारे बिजली बिल माफ करें किसानों ने पंचायत में किसानों ने मांग की जिस प्रकार खाद का वितरण किया जाता है उसी प्रकार सरकारी बीज का भी वितरण किया जाए। किसानों ने पंचायत में कहां साहब खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है कई वर्षों से हमारी खरीफ की फसल नष्ट हो रही है इस वर्ष भी हमारी खरीफ की फसल नष्ट हो गई जिसमें तिली उर्द मूंग मूंगफली की फसले बोई गई थी और अभी तक शासन के द्वारा कोई सर्वे नहीं कराया गया ना तहसील के अधिकारी ना किसी जनप्रतिनिधि ने हम किसानों की खबर ली आज हम लोग मांग करते हैं कि अविलंब बर्बाद फसलों का प्लांट टू प्लांट सर्वे कराया जाए और मुआवजा बीमा क्लेम दिया जाए। किसानों ने कहा खरीफ फसल बर्बाद होने से हम लोगों की हालत खराब हो गई है भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है इसी समय सरकारी बैंकों में ऋण वसूली के नोटिस जारी करके हम लोगों का जीना मुहाल कर दिया खर्च चलाएं की कर्ज जमा करें कुछ समझ में नहीं आ रहा हम लोग चाहते हैं सरकार अभी ऋण वसूली पर रोक लगा दे 6 महीने तक। यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार में किसानों की पीड़ा सुनते हुए कहा झांसी बुंदेलखंड का किसान कई वर्षों से प्रकृतिक आपदाओं व सरकार की गलत नीतियों का शिकार है उपज अच्छी न होने से यहां का किसान कर्जदार हो गया है अपना अपने परिवार का भरण पोषण करने में नाकाम हो रहा है इस वर्ष भी कुदरत ने धोखा दिया फसल नष्ट हो गई लागत मेहनत डूब जाने से किसान घोर निराशा में डूब गया है जहां सरकार को किसानों के जख्मों पर मलहम लगाना चाहिए वहीं सरकार ने ऋण वसूली के नोटिस जारी कर आर सी काटकर किसानों की कमर तोड़ने का काम किया है जो किसानों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है किसान कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी आंदोलन करेगी जरूरत पड़ी तो चक्का जाम भी करेंगी। पंचायत में प्रमुख रूप से लक्ष्मी प्रसाद शुक्ला राम जीवन शुक्ला प्रताप सिंह नारायण सिंह जय सिंह परिहार गोलू सिंह दीपक अहिरवार जितेंद्र कुमार जगपाल कुशवाहा सुरेश प्रताप सिंह जयप्रकाश अहिरवार कृष्ण कुमार रानू नंदलाल शोभाराम राघवेंद्र, राज, बाबूलाल हरिश्चंद्र मिश्रा वीरेंद्र सिंह रामेश्वर सिंह प्रिंस सेन प्रदीप विजय कुमार बीपी कुमार राजेंद्र कुमार प्यारेलाल बेधड़क शेखर राज बडोनिया शिवनारायण सिंह परिहार बिहारी सिंह तोमर किशोरी लाल यादव शाहिद सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *