मंडलायुक्त ने देखी भड़ोखर की हवेली

संवाददाता कृष्णकांत साहू

__________

टहरौली ( झांसी ) डॉ० आदर्श सिंह आयुक्त झांसी मण्डल झाँसी ने आज जनपद झाँसी के तहसील टहरौली अंतर्गत ग्राम भडोखर एवं गरौठा तहसील अंतर्गत ग्राम सिगार सुट्टा में राट्रीयकृषि विकास योजना कृषि विभाग एवं इक्रीसैट हैदराबाद द्वारा संचालित एकीकृत प्राकृतिक संसाधन प्रबन्धन के माध्यम से पानी की एवं भूमि संरक्षण कर फसल उत्पादन बढ़ाने हेतु कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया।

 

एक्रीसेट द्वारा टहरौली क्षेत्र के 40 गावों के लिये 28000 हे. क्षेत्र मे 32 करोड़ की लागत से जल संरक्षण के कार्य वर्ष 2022-23 से प्रारम्भ किया गया निरीक्षण के समय आयुक्त के साथ कृषि, पंचायत, लघुसिचाई, वन, उद्यान, पशुपालन, सिचाई, मत्स्य के मण्डलीप अधिकारी तथा जनपद झांसी के जनपदीय अधिकारी एवं इक्रीसैट हैदराबाद से क्लस्टर लीडर डॉ० रमेश सिहं एव आर. के उत्तम कनस्लटेंट तथा परियोजना से सम्वधित सभी कर्मचारी एवं कृषक उपस्थित थे।

 

डॉ० रमेश सिंह द्वारा बता‌या गया, कि इस परियोज‌ना मे 4 हवेली का निर्माण जिनकी जल संरक्षण क्षमता 12 लाख घनमी०, 15 किलोमीटर नाला का गहराई एवं चौडीकरण, 352 एकड़ में मेडबन्दी, 50,000 विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित कराये गये है साथ ही 60 एकड़ में मूँगफली के प्रदर्शन कराये गये। हवेली मे भरे पानी का परिणाम यह है कि परियोजना क्षेत्र में सूखे पडे कुँओं का पानी का स्तर 4-8 मीटर भूगर्भ जल मे बढ़ोत्तरी हुयी है।

 

वर्ष 2020 से 2022 के मध्य इक्रीसेंट द्वारा सिगार एवं सुट्टा परियोजना क्षेत्र मे जल की उपलब्धता बढने से मूगफली एवं अन्य फसलों का क्षेत्रफल बढ़ा है तथा उत्पादन मे बढ़ोतरी हुयी हैं साथ ही परियोजना क्षेत्र के 200 सूखे कुँओं में भूगर्भ जल स्तर 4-6 मीटर पर आ गया हैं। संस्था द्वारा कराया गया कार्य जिससे सूखा के प्रभाव में कमी आयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *