दो पत्नियों के सिर से उठा पति का साया

संवाददाता सुरेन्द्र राजपूत

चिरगांव (झांसी)-चिरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुल्तानपुरा में धान के खेत में विजली मोटर से पानी लगा रहे किसान की बिजली के करंट लगने से मौत हो गई मिली जानकारी के मुताबिक बहादुर राजपूत पुत्र श्रीदास राजपूत उम्र करीब 35 वर्ष निवासी सुल्तानपुरा थाना चिरगांव जनपद झांसी का मूल निवासी था जो अपने खेत नेशनल कानपुर हाईवे पर बने रेस्टोरेंट के पीछे धान के खेत में पानी लगा रहा था रविवार की रात्रि करीब 10 बजे खेत पर बिजली का करंट लगने से किसान की मौत हो गई।जब किसान सुबह घर वापस नहीं लौटा तब परिजनो ने खेत पर जाकर देखा तो वहां बहादुर जमीन पर अचेत अवस्था में पड़ा मिला।इसे देख परिजनों में अफरा तफरी मच गई और शीघ्र ही बहादुर को समुदायिक स्वास्थ केंद्र चिरगांव ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत्यु घोषित कर दिया सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को कब्जे में कर पंचनामा भरकर शव विच्छेदन हेतु झांसी मेडिकल कॉलेज भेज दिया मिली जानकारी के अनुसार मृतक की दो पत्नियों हैं जिनमें पहली पत्नी का नाम ममता और दूसरी पत्नी का नाम सीलम हैं पहली पत्नी की कोई संतान नहीं लेकिन दूसरी पत्नी के दो पुत्र हैं जिनमे पहला पुत्र सत्यम लगभग 10 वर्ष और दूसरा पुत्र मयंक लगभग 5 वर्ष का है पिता की मृत्यु की खबर सुनकर दोनों पुत्रों का रो-रो कर बुरा हाल है।इस खबर से गांव में भी मातम सा छा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *