संवाददाता कृष्णकांत साहू
आपको बता दें कस्बे में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिवस घोड़े डीजे की धुन पर धूमधाम से निकाल कर मनाया बारावफात के दिन जुलूसे मदेह सहाबा पूरे जोर-शोर के साथ मस्जिद से निकला एवं इस दौरान बड़े-बच्चे हाथों में झंडे और चांद-तारा लिए हुए थे। जुलूस में मुस्लिम एवं हिंदू समुदाय के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। वहीं, सबसे आगे मस्जिद इमाम अहमद रजा के साथ कस्बे के तमाम अंजुमनें और मुस्लिम तंजीमें भी जुलूस में शामिल हुईं।