मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

संवाददाता सार्थक नायक

 

गुरसराय झाँसी। गरौठा तहसील के ग्राम पंचायत वीरपुरा में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश अभियान भारत की आजादी के 75 वर्ष एवं संस्कृति एवं उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास के लिए एक राष्ट्रव्यापी और लोगों के नेतृत्व आदि के पहल के रूप में मनाया जा रहा है।मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए ग्राम पंचायत वीरपुरा में कार्यक्रम का आयोजन किया।ग्राम पंचायत में अमृत कलश यात्रा निकली गयी।जिसमे ग्राम वासियों ने बढ़चड कर हिस्सा लिया।ग्राम पंचायत में अपनी मिट्टी को नमन करना,पंच प्रण लेना,शपथ लेना और राष्ट्रीय गान के साथ तिरंगा फहराया गया।गांव में राष्ट्रीय गीत, राष्ट्रगान के तराने की गूंज सुनाई दी।इस अभियान के तहत भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान वीर शहीदो,स्वतंत्रता सेनानियों और वीरांगनाओं के सम्मान में श्रद्धांजलि दी गई।अभियान के तहत घर-घर जाकर अमृत कलश में घर की एक एक चुटकी मिट्टी का संग्रह किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी,पूर्व प्रधान जाहर सिंह पटेल,कंपोजिट विधालय के पूर्व प्रधानाचार्य आशाराम,प्रधानाचार्य राजेश कुमार,सहायक ब्रजेंद्र,गिरजानंदन,शिक्षामित्र बालमुकुंद पटेल,पंचायत सहायक धर्मेश कुमार,साधना देवी,राजेंद्र मुखिया,करे पटवा,अमर सिंह यादव,बब्लू खां,राकेश कुशवाहा,ईस्वर नापित,संतोष आदि ग्राम के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *