छात्र-छात्राओं को दिलाई गई स्वच्छता की शपथ

संवाददाता सार्थक नायक

 

*गुरसराय (झांसी) -* नगर के एम जे मॉडर्न पब्लिक स्कूल में सात दिवसीय स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया।जिसमें प्रथम दिवस “सैनिटाइजर ड़े” के रूप में मनाया गया।विद्यालय में स्वच्छता को लेकर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए।इन कार्यक्रमों के जरिए स्वच्छता के प्रति बच्चों को जागरूक किया गया।पहले दिन शिक्षकों ने बच्चों को स्वच्छता पखवाड़े के तहत बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।इसमें सभी छात्र-छात्राओं को हाथों की साफ सफाई,दिन में कितनी बार और कैसे करना है।इसके बारे में जागरूक किया गया।साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छता कार्यक्रम की ओर एक कदम बढ़ाया गया।कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक हिमांशु मिश्रा ने बच्चों को घर और घरों के आसपास की साफ सफाई करने के लिए जागरूक किया।उन्होंने बच्चों को स्वच्छता का महत्व समझाया।उन्होंने कहा कि गंदगी से अनेक प्रकार की बीमारियां फैलती हैं।खासकर बारिश के बाद एक स्थान पर पानी जमा हो जाने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है,जिसके चलते मलेरिया समेत कई तरह की बीमारियां पांव पसार लेती हैं।जरूरी है कि हम स्वच्छता का खास ध्यान रखें।अच्छी तरह से हाथ धोने के बाद ही खाना खाएं। इस मौके पर प्राचार्य सोनम रावत मिश्रा ने डस्टबिन का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए कहा।शिक्षक रामराज,रवि,बृजेंद्र ने नाखूनों की सफाई करवाई। शिक्षक गजेंद्र,सर्वेश,श्रद्धा,राखी ने पर्यावरण की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।शिक्षिका प्रिंसी,आरती ने प्रदूषण को रोकने के उपाय बताएं।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *