टहरौली तहसील के अंतरगत ग्राम भसनेह मूर्ति विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव है आज पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा अरुण कुमार चौरसिया एवं थानाध्यक्ष गुरसरांय सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कस्बा गुरसरांय एवं ग्रामीण क्षेत्र में मां दुर्गा पंडाल में विराजमान मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल भसनेह बाँध का किया निरीक्षण। पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा अरुण कुमार चौरसिया ने कहा सभी मृर्तियां यहीं पर विसर्जित की जाएंगी। इस तरफ जाने वाले मार्ग को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए। मूर्ति विसर्जित करने आये लोगो को क्रमवार रूप से मूर्तियां विसर्जित की जाए।
तालाब में बेरी कटिंग लगा दी गई है जिसके अंदर ही रहकर मूर्ति विसर्जन होगी। वह मूर्तियां क्रेन मशीन की मदद से गहरे पानी में विसर्जित की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए क्षेत्र के बड़े-बड़े तैराक नाव तथा स्टीमर को मूर्ति विसर्जन स्थल पर लगाया गया इस अवसर पर थानाध्यक्ष गुरसरांय सुरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ पुलिस बल उपस्थित रहा।टहरौली तहसील संवाददाता कृष्णकांत साहू की रिपोर्ट