संवाददाता सार्थक नायक
गुरसराय (झाँसी) – शारदीय नवरात्र संपन्न होने पर माँ काली के विसर्जन उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया।नवरात्र के पावन अवसर पर मां काली की क्षेत्र के सभी भक्तों ने नवरात्र पर्व के नौ दिनों तक मातारानी की श्रद्धा भाव से सेवा करते हुए उन्हें पूर्ण विधि-विधान के साथ पूजन अर्चन कर हवन पूजन कर मंगलवार को माता रानी की विदाई बड़े ही हर्षोल्लास,गाजे- बाजे,भक्ति गीत के साथ की थी। बुधवार को नगर में जय माँ काली समिति पटकाना द्वारा विराजमान माँ काली प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि नौ दिनों तक चले इस अनुष्ठान से नगर का माहौल भक्तिमय बना रहा।कार्यक्रम के शांतिपूर्ण संचालन में स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा।भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।सर्वप्रथम आचार्य पं अभिनव शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन अर्चन के साथ माँ को प्रसाद अर्पण कर भंडारा प्रारंभ किया गया।इस दौरान भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्तों की भीड़ जुटी रही। इसमें महिलाओं की संख्या भी काफी अधिक रही।भक्तों ने मां की पूजा-अर्चना की और जयकारे लगाए। इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।मां से सभी ने आशीर्वाद प्राप्त किया,और सुख समृद्धि की कामना की।भंडारा समाचार लिखे जाने समय तक देर रात तक सुचारु था। इस अवसर पर नीरज यादव,गगन यादव,सार्थक नायक,सागर मिश्रा,मनोज अग्रवाल,पंकज आर्य,अनुज झा,सुरेंद्र अग्रवाल,हरिओम पांचाल,अमन यादव,राजेश व्यास,पुस्सु नामदेव,उदित झा,मीनू अग्रवाल,मंजीश नामदेव,मनीष सेन,सोनू नामदेव,सजल अग्रवाल,ऋषि नामदेव,राकेश कुमार,प्रिंस झा,मनीष नामदेव,छोटू सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।