संवाददाता कृष्णकांत साहू
उल्दन थाना क्षेत्र के बिजना के निवासी अखिलेश पुत्र बालाराम रायकवार उम्र 26 वर्ष ने छत के रोशन दान से झूलकर आत्महत्या कर ली वहीं परिजनों ने बताया की बेटे की शादी 6 वर्ष पूर्व बघैरा निवासी मीना से हुई थी परिवार में सब कुछ सही से चल रहा था एक बेटा भी हुआ लेकीन दोनों पति पत्नी में अनबन होने लगी और मीना ने तलाक ले लिया जिसके भरण पोषण के लिए 5000 रुपए प्रतिमाह देने होते थे जिसके कारण अखिलेश काफी परेशान रहता था जिससे उसकी मानसिक स्थिति भी खराब रहती थी और आज सुबह जब घर के सभी सदस्य खेत पर काम करने के लिए गए हुए थे तभी उसने सुबह लगभग 8 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिससे परिजनों में कोहराम मच गया वही मौके पर पहुंची उल्दन पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया है।